प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाना ये याद दिलाएगा कि जब भारत के संविधान को कुचला जाता है तो क्या होता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “यह हर उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है जो आपातकाल की ज़्यादतियों की वजह से उत्पीड़ित हुए. कांग्रेस ने भारतीय इतिहास में ये काला दौर शुरू किया था.”पीएम मोदी की ये टिप्पणी गृह मंत्री अमित शाह की ओर से 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाए जाने की घोषणा के बाद आई है.
कांग्रेस ने भारत सरकार के स्तर पर किए गए इस फ़ैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री एक बार फ़िर हिपोक्रेसी से भरी एक हेडलाइन बनाने की कोशिश कर रहे हैं.