मध्यप्रदेशराज्य

उप मुख्यमंत्री शुक्ल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रिपरिषद की उप समिति गठित

भोपाल : राज्य शासन द्वारा प्रदेश के समस्त ज़िलों में शव वाहन संचालन योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर सुझाव देने के लिए उप मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में चार सदस्यीय मंत्रि-परिषद् उप समिति का गठन किया गया है। समिति में नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता विभाग मंत्री विश्वास सारंग शामिल हैं।अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग इस समिति के सचिव होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के समस्त जिलों में शव वाहन संचालित किये जाने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा तैयार योजना को 11 मार्च 2024 को मंत्रि-परिषद् द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। समिति योजना के समस्त पहलुओं पर विचार कर अपने सुझाव देगी।

News Desk

Related Articles

Back to top button