बिलासपुर

*बिलासपुर में चार एएसपी की पोस्टिंग एएसपी उमेश कश्यप (शहर) तो एएसपी अनुज कुमार को ग्रामीण क्षेत्र की जवाबदारी,* *पूर्व में यातायात डीएसपी रहीं मधुलिका सिंह को एएसपी आईजी कार्यालय में पदस्थापना,* *कांग्रेसियों पर लाठी चलवाने वाले एएसपी नीरज चंद्राकर की पोस्टिंग एक बार फिर से जिले में की गई है*

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। राज्य शासन की ओर से बुधवार को प्रदेश के 76 एएसपी का तबादला आदेश जारी किया गया है। बिलासपुर में चार एएसपी की पोस्टिंग की गई है। पूर्व में जिले में यातायात डीएसपी रहीं मधुलिका सिंह को भी एएसपी आइजी कार्यालय में पदस्थ किया गया है, साथ ही एएसपी सिटी की कमान संभाल चुके उमेश कश्यप की दोबारा सिटी एडिशनल एसपी के रूप में वापसी हुई है। ग्रामीण एएसपी के रूप में अनुज कुमार आ रहे हैं। वहीं नीरज चंद्राकर को भी रायपुर से बिलासपुर भेजा गया है।
एएसपी सिटी की कमान संभाल रहे राजेंद्र कुमार जायसवाल को जांजगीर-चांपा में पदस्थ किया गया है। इससे पहले उनका तबादला राजनांदगांव में किया गया था। उनकी जगह पर एएसपी उमेश कुमार कश्यप को एएसपी सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा चुनाव के पहले भी वे इस पर पद पर थे। एएसपी ग्रामीण अर्चना झा को जगदलपुर भेजा गया है। उनकी जगह पर रायपुर आइजी कार्यालय में पदस्थ अनुज कुमार को भेजा गया है। धमतरी में एएसपी की कमान संभाल रहीं मधुलिका सिंह को बिलासपुर आइजी कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इससे पहले वे जिले में यातायात डीएसपी की कमान संभाल चुकी हैं।
विधानसभा चुनाव 2018 के ठीक पहले कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों पर लाठी चलवाने एएसपी नीरज चंद्राकर की पोस्टिंग एक बार फिर से जिले में की गई है। एएसपी नीरज चंद्राकर पर विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों पर लाठी चलवाने का आरोप लग चुका है। कांग्रेस के शासनकाल में इसकी जांच के आदेश दिए गए थे। यह जांच अभी तक चल रही है। इधर सरकार बदलने के बाद एक बार फिर से उन्हें जिले में पदस्थ कर दिया गया है। इस सबंध में बुधवार को आदेश जारी किया गया है।
जिले में ट्रैफिक एएसपी का पद बरसों से खाली पड़ा हुआ है, जबकि वर्तमान में डीएसपी ही ट्रैफिक पुलिस का जिम्मा संभाल रहे हैं। डीएसपी संजय साहू जिले में लंबे समय से बने हुए हैं, उनके भी तबादले की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर के डीएसपी-सीएसपी के अलावा एक निरीक्षकों के भी तबादले की लिस्ट भी जल्द जारी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button