प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक शैलेश ने कसा तंज, क्या यही है विष्णु का सुशासन, गृहमंत्री द्वारा कहे गए “ला इन ऑर्डर” की बात
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बिलासपुर शहर के बिगड़ी आओ हवा को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है, पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि बीते दो दिन पहले प्रदेश के गृहमंत्री शर्मा जी का न्यायधानी बिलासपुर में आगमन हुआ था ग्रहमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, नक्सली हमले से लेकर “लॉ इन ऑर्डर” को लेकर बहुत बड़ी-बड़ी बातें उनके संवाद में सुनने को मिली उनके जाने के 24 घंटे के भीतर एक युवक द्वारा गाय के बछड़े को बर्बरता पूर्वक गाड़ी से कुचलना का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों पर बना हुआ है और पुलिस अब तक आरोपी के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई है। साथ ही बिलासपुर के पड़ोसी जिला में 21 वर्षीय युवती की बीच बाजार दिनदहाड़े युवक द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर देना और मस्तूरी क्षेत्र में 6 महीने के मासूम के साथ बर्बरतापूर्ण धार दार हथियार से हमला “लॉ इन ऑर्डर” का जीता जागता सबूत बयान करते नजर आ रहा है।
बीते कुछ दिनों से जिले में दिन दहाड़े उठाईगिरी, चोरियां, लूटपाट और शहर में चाकू चलना तो आम बात हो गई है। आए दिन नक्सलियों के हमले में जवान मारे जा रहे हैं, मूक पशुओं के साथ क्रूरता प्रदेश में इस प्रकार की घटना मानवता को शर्मसार करती है। यह जानकर भी पुलिस एक्शन में नहीं नजर आ रही है। 15 दिनों में शहर को अपराध मुक्त का सपना दिखाने वाले नेताओं का पहुचना तो दूर इनके बयान तक सामने नहीं आते हैं, इसके पीछे ओछी मानसिकता तो है ही साथ ही वह आखिर क्या संदेश देने का भी प्रयास कर रहे है, जिसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जरूरत है।