बिलासपुर

पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास हुई हत्या की पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने की निंदा, आखिर आए दिन हत्या और युवतियां-महिलाओं के साथ कब तक होता रहेगा अत्याचार – पूर्व विधायक शैलेश 

छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पुराना बस स्टैंड के पास शराब पीने के दौरान हुए विवाद में बोतल तोड़कर युवक के गले में वार कर देने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  रविवार की रात करीब 11 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी रजनेश सिंह समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारों की जानकारी जुटा रही है। न्यायधानी में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने निंदा की है।

शहर में बढ़ते अपराध चाकू बाजी, हत्याएं युवतियों और महिलाओं के साथ आए दिन रेप को लेकर पूर्व विधायक ने वर्तमान सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार दारू बंदी को लेकर चुनावी जुमले कर बहुत माहौल बना रही थी जबकि न्यायधानी बिलासपुर जैसे शांत शहर में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से आए दिन मुख्य चौक चौराहे पर नशेड़ी घूमते रहते हैं जिससे हमारे शहर की माताएं बहने आज सुरक्षित नहीं है। साथ ही शहर में दहशत का माहौल बना रहता है। सरकार बनते ही शहर में चंद दिन के भीतर देर रात शराब खोरी को बंद और गुंडे गर्दी को खत्म करने के बाद लगातार की जा रही थी जो की वही नेता शहर से गायब नजर आते हैं। 150 से ज्यादा बलात्कार और शराब बंदी का विरोध करने वाले नेताओं के जुमले पूरे फैल है। जबकि प्रदेश में अहाता खुलवा कर सरकार जनता का पैसा लूट रही है साथ ही शराब में रेट बड़ा कर क्या साबित कर रही है। शहर में देर रात बीयर बार में शराब परोसना आए दिन अखबारों की सुर्खियां बना रहता है, पुलिस केवल अपना कार्यवाही के नाम पर नम्बर बढ़ा रही है। जबकि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शुष्क दिवस घोषित किया है जबकि जिला प्रशासन का रवैया सुस्त नजर आया जिसका नतीज़ा आपके सामने है।जबकि जिले के हर थाने में प्रतिदिन “चेतना और प्रहार” के नाम पर जन जागरूकता अभियान चला रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हमारे पत्रकारों को फर्जी केस में फंसा कर आवाज को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जिसको जनता बखूबी बहुत अच्छे से अब समझ रही है।

क्या है पूरा मामला –

दरअसल, सीएमडी कालेज के पास चंदुआभाठा में रहने वाले राहुल सिंह निजी संस्थान में काम करते थे। रविवार की रात वे अपने कुछ दोस्तों के साथ पुराना बस स्टैंड की ओर गए थे। वहां पर वे अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका एक युवक से विवाद हो गया। विवाद के दौरान युवक ने शराब की बोतल तोड़कर राहुल के गले में वार कर दिया। इससे राहुल लहूलुहान होकर वहीं पर गिर गए। गले में हुए वार के कारण राहुल ने वहीं पर तड़पकर दम तोड़ दिया। इधर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस वहां पहुंची लोगों की भीड़ लग गई थी। इधर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई हत्या की जानकारी लगते ही एसपी रजनेश सिंह और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारे की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। देर रात तक हत्यारे का सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

देर रात तक होती है शराबखोरी

पुराना बस स्टैंड के पास देर रात तक शराबखोरी होती है। ऐसे में आसपास में नशेड़ियों की भीड़ जमा रहती है। इधर पुलिस की ओर से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं होने के कारण पुराना बस स्टैंड के आसपास आए दिन विवाद की स्थिति बनती है। रविवार की रात करीब 11 बजे पुराना बस स्टैंड के पास नशेड़ियों की भीड़ जमा थी। बताया जाता है कि राहुल और उसके दोस्त भी वहां पर शराब ही पी रहे थे। इसी दौरान हुए विवाद में उसकी हत्या कर दी गई।

बार से आधी रात के बाद भी होती है शराब की सप्लाई

शहर के भीतर कई बार से आधी रात के बाद भी पिछले दरवाजे से शराब की सप्लाई की जाती है। बार के बाहर नशेड़ियों की भीड़ लगी रहती है। इसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। कई बार देर रात तक बार खुले होने के कारण मारपीट की घटनाएं भी सामने आई है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से मामूली कार्रवाई ही की जाती है। इसके कारण बार संचालक नियमों को ताक पर रखकर आधी रात के बाद भी ग्राहकों को शराब मुहैया कराते हैं।

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि संदेहीजनों से हमारी बिलासपुर पुलिस पूछताछ कर रही है, लगभग उनकी पहचान कर उनकी खोज जारी है। अभी तक हत्या की वज़ह पुलिस को पता नहीं चल पायी है जल्द ही पुलिस के पकड़ में हत्यारे होंगे जिसका खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button