राज्य

बिहार के पूर्व मंत्री ने विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा

बिहार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में की हेमंत सोरेन सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की जो चाल थी, वह सफल नहीं हो पाई। हेमंत सोरेन जमानत पर जनता के बीच आ गए।

राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार सही दिशा में चल रही है, आगे भी चलेगी। आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन फिर पूर्ण बहुमत से आएगी। राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर राजद महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

श्याम रजक ने कहा कि केंद्र सरकार के पास सिर्फ हिंदु-मुस्लिम एजेंडा है। जनता उनके एजेंडे को समझ गई है। लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा की सरकार को सबक सिखाया और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार से केंद्र सरकार अभी उबर नहीं पाई है।

उदय शंकर व आशा सोनी ने ली जदयू की सदस्यता

लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़नेवाले उदय शंकर खवाडे तथा भाजपा नेत्री आशा सोनी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने रविवार को दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

उदयशंकर ने गोड्डा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वे तीसरे स्थान पर रहे थे। हालांकि, उन्हें 26,837 वोट ही मिले थे।

जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद खवाडे ने कहा कि पिछला चुनाव उन्होंने समाजवाद विचारधारा को लेकर लड़ा और जिस तरह से केंद्र में सरकार बनाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही उससे वे काफ़ी प्रभावित हुए।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button