वायरल वीडियो पर पूर्व मंत्री बृजमोहन का आया बाय बड़ा बयान : हमारे पास कांग्रेस का ओरिजिनल वीडियो है, पार्टी का कोई नेता बचेगा नहीं…
छत्तीसगढ़ उजाला
रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। नामांकन भरने के बाद चुनावी सियासी जंग जोरों से तेज हो गई है, पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आप और प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। इसी ताराम में इन दोनों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ लड़ाई के कथित वायरल वीडियो पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर पूर्व मंत्री बृजमोहन ने बड़ा बयान दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस का कोई नेता नहीं बचेगा। सबका वीडियो हमारे पास है। इन्होंने तो फर्जी बनाया है, हमारे पास कांग्रेस का ओरिजिनल वीडियो है।
बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ, जिसमें बृजमोहन अग्रवाल और अरुण साव के साथ झगड़े का दावा किया जा रहा था। लेकिन अब इस वीडियो को हटा दिया गया है। इस वायरल वीडियो को भाजपा ने कांग्रेस की साजिश करार दिया है। वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि हमारे पास कांग्रेस का ओरिजिनल वीडियो है। कांग्रेस का कोई भी नेता बचेगा नहीं. इस वायरल वीडियो को अब तक हज़ारों लोग देख चुके है, और अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुके हैं।