बिलासपुर

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने छात्रों को निःशुल्क सायकल वितरण कर विधानसभा बिल्हा अंतर्गत 46 लाख रु लागत विभिन्न विकास निर्माण कार्य का लोकार्पण किया*

छत्तीसगढ उजाला

विधानसभा बिल्हा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम सेवार के हायर सेकंडरी स्कूल में भाजपा सरकार की हितग्राही योजना, सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी की बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस योजना के तहत उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लाखों बालिकाओं को साइकिल वितरित कर उन्हें विद्यालयों तक पहुंचने की सुगमता उपलब्ध करवाई हैं। साइकिल वितरण के माध्यम से हमने बालिकाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया और यह प्रोत्साहन उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने की ओर कारगर कदम साबित हुआ। उन्होंने कहा कि कहा कि योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में छात्राओं को लाभ मिल रहा है। इससे दूर-दराज से स्कूल आने वाली छात्राओं को अब काफी सहूलियत हो रही है। इससे पढ़ाई-लिखाई में कोई परेशानी नहीं होगी और छात्राओं के शैक्षणिक विकास में बढ़ोतरी होगी। तत्पश्चात श्री कौशिक ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम भटगाव में छत्तीसगढ़ एवं केंद्र सरकार की विभिन्न लाभार्थी योजनाओं के अंतर्गत हुए ₹46 लाख के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में किया। श्री कौशिक ने मुख्य रूप से ₹16 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन पूर्व माध्यमिक शाला भवन, सीसी रोड व बाउंड्रीवाल आदि का लोकार्पण किया और ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हम भटगांव में इन महत्वपूर्ण विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं, जो न केवल क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधारेंगे, बल्कि आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को भी बेहतर बनाएंगे।” उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसका सकारात्मक प्रभाव जल्द ही दिखेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्य में कार्यकर्ता गण एवं आमजन उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button