कबीरधाम (कवर्धा)
छत्तीसगढ़ में पहली बार दो आत्मसमर्पित नक्सली बने पुलिस कांस्टेबल
छत्तीसगढ़ उजाला
कवर्धा (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में बड़ा मोड़, कबीरधाम पुलिस ने एमएमसी क्षेत्र के दो पूर्व नक्सलियों को अपने दल में शामिल किया है। अब ये दोनों पूर्व नक्सली कबीरधाम पुलिस में कांस्टेबल के रूप में तैनात होकर समाज की रक्षा करेंगे। भक्षक बने रक्षक, यह कदम न केवल शांति और पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, बल्कि अन्य नक्सलियों के लिए एक प्रेरणा भी है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए।
1. दिवाकर, जो कि द्वितीय वर्ती कमांडर (DVCM) थे और जिन पर 8 लाख का इनाम था, ने 2022 में आत्मसमर्पण किया था।
2. तीजू जो कि सहायक कमांडर (ACM) था और जिस पर 5 लाख का इनाम था, ने 2021 में हथियार डाल दिए थे।