राज्य

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान गई

नई दिल्ली । ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जान गई है। हरदोई के मंझिला थाना क्षेत्र के गांव कुमरूआ निवासी निवासी अब्दुल का कहना है कि इस हादसे में उनकी मां नजुमन, भाई इरशाद, इरशाद की बेटी फलक और छोटे भाई नौशाद की पत्नी शबीना और शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र स्थित गांव पुरायां निवासी उनके बहनोई छुन्नू अली की मौत हुई है। जबकि इरशाद की पत्नी सुनहरा के शरीर पर कई जगह चोट है। अब्दुल का कहना है कि हादसे के समय कुछ लोग कैंटर के बाहर निकलकर सड़क की तरफ बैठे हुए थे। उसी तरफ से ट्रक ने टक्कर मारी। कैंटर पलटने से कई लोग उसके नीचे दब गए थे। अब्दुल के मुताबिक उनके बहनोई छुन्नू अली की हादसे में जहां मौत हो गई वहीं उनकी बहन और छुन्नू अली की पत्नी खुर्शीदा हादसे में घायल हुई हैं। खुर्शीदा हादसे के समय आठ माह की गर्भवती थीं। घायल अवस्था में उन्हें जीटीबी अस्पताल ले गए थे जहां उनका आपरेशन किया तो गर्भ में पल रहे जुड़वां बच्चों को मृत अवस्था में निकाला गया। चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि हादसे की वजह से दोनों जुड़वा बच्चों की गर्भ में ही मृत्यु हो गई थी। खुर्शीदा के दो बेटे गुलशन और गुफरान भी घायल हैं उनका इलाज चल रहा है।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button