●खेल समाचार छत्तीसगढ़ उजाला●
व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे ने बताया कि ग्राम पोड़ी में आईपीएल के तर्ज पर पोड़ी प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम के छुपे हुए प्रतिभा को सामने लाना, इसी कड़ी में ग्राम पोड़ी में पोड़ी प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम के ही सीनियर जूनियर खिलाड़ियों के सहयोग से किया गया और ग्राम के ही लगभग 90 खिलाड़ियों को फाइटर्स ,लायंस,स्ट्राइकर, चैंपियन ,दबंग, और यंगेस्टर टोटल छः टीमों में 15 -15 सदस्यीय दल बनाकर खेल का शुरुआत किया गया ।लगातार चार दिनों तक यह खेल चला जिसमें सभी छः टीमों को लीग पद्धति से सभी टीमों के साथ आपस में भिड़ना था और फिर प्वाइंट टेबल में बेस्ट चार टीमों का अधिकतम प्वाइंट के माध्यम से सेमीफाइनल खेलना तय हुआ,इसी क्रम में पहला सेमी फाइनल मैच यंगेस्टर विरुद्ध लायंस के मध्य खेला गया जिसमे लायंस ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया वही दूसरा सेमीफाइनल मैच फाइटर्स विरुद्ध चैंपियन के मध्य खेला गया जिसमे फाइटर्स ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।
दोनों सेमीफाइनल मैच के लूजर टीम यंगेस्टर और चैंपियन के मध्य तीसरे स्थान के लिए खिताबी भिड़ंत शुरू हुआ जिसमे चैंपियन ने तीसरा स्थान पर अपना जगह सुनिश्चित किया।
इसके पश्चात फाइनल मैच टीम फाइटर्स विरुद्ध लायंस के मध्य शुरू किया गया हर मैच की तरह फाइनल मैच में भी फाइटर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और छः ओवर के मैच में 69 उन्हतर बनाकर लायंस टीम के सामने 70 सत्तर रनों का टार्गेट दिया ,लायंस टीम के तरफ से ओपनिंग करने आए बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छा दिलाया लेकिन विकेट पतन के बाद से लगातार लायंस टीम लड़खड़ा सी गई और लगातार विकेट गंवाकर इस फाइनल मैच से अपना विजयश्री का खिताब खोकर दूसरे स्थान पर संतुष्ट होना पड़ा ।इस प्रकार से फाइनल मैच को टीम फाइटर्स ने शानदार प्रदर्शन कर जीत लिया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि रमाकांत मरकाम सरपंच ग्राम पोड़ी एवं ज्योति भानु प्रताप कश्यप जनपद सदस्य ,पुरन पोर्ते,रामेश्वर दास मानिकपुरी के आतिथ्य में पुरस्कार प्रदान किया गया।
फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच और मेन ऑफ द सीरीज फाइटर्स टीम के राहुल कश्यप को दिया गया।सर्वाधिक छक्के और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार लायंस टीम के सुनील श्रीवास को दिया गया , बेस्ट बॉलर देवानंद कश्यप, बेस्ट फिल्डर आशु यादव को दिया गया , प्रथम,द्वितीय ,तृतीय, ट्रॉफी योगेश सिरसो के द्वारा प्रदान किया गया , इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम के जागेश्वर श्रीवास ,हरिचरण मानिकपुरी यशवंत सिरसो ,रामेश्वर मानिकपुरी रंजीत कश्यप,योगेश सिरसो अवधेश दुबे,कादिर खान,अमित जायसवाल अभिषेक कश्यप,अमृत भानु,अमृत निर्मलकर,शैलेन्द्र यादव,मनोज श्रीवास,अनिल निर्मलकर महेश पोर्ते,खिलेश कश्यप, युगल किशोर,प्रहलाद यादव ,बृजेश यादव ,योगेश यादव ,रामचंद्र यादव , जीत कश्यप सुरेन्द्र निर्मलकर, एवं सभी युवा वर्गों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।