गणेश पंडाल के पास बेखौफ होकर युवको ने सब्जी व्यवसायी पर बीयर की बोतल से हमला, नशेड़ियों पर कार्रवाई नहीं होने से बढ़ रहा अपराध
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सरकंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास युवकों ने गणेश पंडाल के पास आकर सब्जी व्यवसायी पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान व्यवसायी ने शोर मचाया तो हमलावर भाग निकले। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा के चिंगराजपारा विश्वकर्मा चौक में रहने वाले इतवारी देवांगन सब्जी व्यवसायी हैं। मंगलवार की रात 11 बजे दुकान बंद कर वे अपने घर के पास आए। यहां पर वे गणेश पंडाल के पास बैठे थे। इसी दौरान कुंदरू बाड़ी में रहने वाले कुछ लड़के आकर समिति के युवकों से विवाद करने लगे। व्यवसायी ने उन्हें समझाइश दी। इस पर युवकों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इसके बाद युवक वहां से चले गए। कुछ ही देर बाद युवक वहां आए और व्यवसायी के सिर पर बीयर बोतल से हमला कर दिया। इससे व्यवसायी लहूलुहान हो गए। उन्होंने शोर मचाया तो समिति के युवक दौड़कर वहां आए। तब तक हमलावर वहां से भाग निकले थे। घायल ने उपचार के बाद घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की।
सरकंडा क्षेत्र में नशेड़ी युवकों का आतंक बढ़ रहा है। आए दिन नशेड़ी आम लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। शिकायत पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। इधर पुलिस चाकूबाजी और दहशगर्दी फैलाने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। क्षेत्र के चिंगराजपारा, लिंगियाडीह, सरकंडा अशोक नगर, चांटीडीह में नशे के कारोबारी भी जाल फैलाए हुए हैं। इसके कारण आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं।
भीड़ के बीच आकर किया हमला
सरकंडा क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि भीड़ के बीच भी लोगों पर हमला कर रहे हैं। मंगलवार की रात गणेश पंडाल के पास कई लोग मौजूद थे। इसके बाद भी तीन-चार बदमाशों ने वहां आकर समिति के सदस्यों से गाली-गलौज की। इसके बाद दोबारा आकर सब्जी व्यवसायी पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां पर कई लोग मौजूद थे। बदमाशों को वहां मौजूद लोगों के साथ ही पुलिस का भी खौफ नहीं था।