बेमेतरा (छत्तीसगढ़ उजाला)। हाल ही में हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। इस चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 2016-17 व 2017-18 का धान बोनस देने का वादा किया है। भाजपा की सरकार बनने के बाद इसे लेकर कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन जानकर हैरानी होगी कि अब धान बोनस वर्ष 2014-15 व 2015-16 का दिया जाएगा। ऐसे में बेमेतरा जिले के किसान ठगा महसूस कर रहे है।
किसान मोहित वर्मा, सुखनंदन पटेल, मोरध्वज का कहना है कि वर्ष 2014-15 व 2015-16 की तुलना में 2016-17 व 2017-18 ज्यादा उत्पादन हुआ था। इस कारण इन दोनों वर्ष में बोनस भी ज्यादा मिलता। वहीं, बेमेतरा जिला में सोमवार 25 दिसंबर को किसानों को दो वर्ष की बोनस राशि दी जाएगी। जिले के किसानों को 232 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि का भुगतान किया जाएगा। इसे लेकर बीते दिनों राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लेकर कलेक्टर से सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।
वर्तमान में किसानों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार ने का बड़ा फैसला लेते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी के आदेश दिए हैं। राहत की बात है कि इस वर्ष पहले ही समर्थन मूल्य में धान बेच चुके किसानों को भी लाभ मिलेगा। ऐसे किसानों को फिर से धान बेचने का मौका दिया जाएगा।