बिलासपुर

किसान की पेड़ पर लटकी मिली लाश, बहन को भगाकर ले आया था ग्रामीण महिला के भाइयों ने कर दी हत्या,

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सीपत क्षेत्र के ग्राम डगनिया में किसान की पेड़ पर लटकी लाश मिली है। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
प्राथमिक जांच में किसी दूसरी जगह हत्या कर रक्तरंजित लाश को पेड़ पर लटकाए जाने की बात सामने आई है। मरने वाले के स्वजन से पूछताछ कर पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि एक साल पहले उसने गांव की ही एक युवती को भगाकर पत्नी की तरह रखा। इससे नाराज युवती के भाइयों ने किसान की हत्या कर दी। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर में रहने वाले दौलत राम कौशिक (55) किसान थे। उनका परिवार सरकंडा क्षेत्र के राजकिशोर नगर में रहता है।
वहीं, दौलत राम बीते एक साल से गांव की ही एक युवती के साथ चिंगराजपारा में अलग रहते थे। शनिवार को वे अपनी स्कूटी से खेत देखने के नाम पर निकले थे। इसके बाद उनका पता नहीं चला। इधर सुबह गांव के लोगों ने खारंग नदी के किनारे उनकी लाश एक छोटे पेड़ पर लटकते देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ कर स्वजन को घटना की जानकारी दी। इस पर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। प्राथमिक पूछताछ के बाद गांव के चार लोगों को हिरासत में लिया है।

पूछताछ में पता चला कि गांव में ही रहने वाले श्यामलाल कश्यप की बहन को दौलतराम भगाकर ले गया था। इससे श्यामलाल और उसके परिवार वाले नाराज थे।

पुलिस ने श्यामलाल और और उसके भाई घनश्याम कश्यप से कड़ाई की तो उन्होंने डंडे से पीटकर हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो दौलतराम की स्कूटी लाश से दूर मिली। वहीं पर उनका चश्मा भी मिला है। इसके अलावा शव को घसीटने के निशान भी मिले हैं। गांव से बिलासपुर लौटते समय उन पर घात लगाकर हमला किया गया। मारपीट कर हत्या के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटकाने की कोशिश की गई।

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि हत्या की सूचना पर डाग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। डाग रोजी मौके पर पहुंचने के बाद सीधे भागते हुए गांव में रहने वाले श्यामलाल कश्यप के घर जा घुसी। पूछताछ में पता चला कि श्यामलाल की बहन को एक साल पहले दौलत कश्यप भगाकर ले गया था।

वह उनका दूर का रिश्तेदार भी है। इसके साथ ही दोनों के परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि श्यामलाल और उसका भाई घर से गायब हैं। इससे पुलिस का शक और बढ़ गया। इसके बाद दोनों आरोपित की तलाश कर हिरासत में ले लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button