आबकारी विभाग की टीम का छापा महुआ कच्ची शराब व छह हजार किलो शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला महुआ लहान बरामद
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। आबकारी विभाग की टीम ने गनियारी गांव में कार्रवाई करते हुए मंदिर के पास और तालाब से भारी मात्रा में महुआ कच्ची शराब व छह हजार किलो शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला महुआ लहान बरामद किया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय महिलाओं ने आबकारी विभाग का विरोध करते हुए गाली गलौज कर जबरिया कार्रवाई करने का आरोप लगाती रही।
आबकारी विभाग के अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर नेतृत्व में, स्टाफ सुभाष तिवारी, जयशंकर कमलेश व ड्राइवर ललित सिंह गनियारी पहुंचे। जांच के दौरान, टीम को शिव मंदिर के पास से दौ सौ लीटर महुआ शराब और तालाब के अंदर जेरिकेन में छुपा कर रखी गई आठ हजार लीटर कच्ची शराब मिली। तालाब को खंगालने पर टीम को जमीन के पास दबाकर रखा गया छह हजार किलो महुआ लहान मिला, जिसका उपयोग शराब बनाने के लिए किया जाना था। आबकारी विभाग की टीम को कार्रवाई के दौरान स्थानीय महिलाओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा, बावजूद इसके टीम ने भारी विरोध के बाद भी गांव में भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।
हाथापाई पर उतरीं महिलाएं
आबकारी टीम की गांव ने सुबह ही गांव में लाव लश्कर के साथ पहुंच कर छापेमारी शुरू की। आबकारी विभाग की टीम को देखते ही गांव की महिलाओं मौके पर भारी संख्या में पहुंच गई। कार्रवाई का विरोध करते हुए महिलाओं ने टीम के सदस्यों से गाली-गलौच करते हुए हाथापाई की कोशिश की। इसके बावजूद आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर अपनी टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।
आबकारी विभाग की टीम ने वर्मा मोहल्ला में दबिश देकर भारी मात्रा में देशी महुआ शराब व महुआ लहान को बरामद किया। बड़ी कार्रवाई के बाद भी आबकारी विभाग की टीम शराब बनाने वाले कोचियों का पता लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई। आबकारी विभाग के अधिकारी अब गैर जमानती धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा आरोपित कोचिए की तलाश कर रही है।