बिलासपुर

शव मिलने के 25 दिन बाद भी नहीं हुआ खुलासा कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम, पूर्व विधायक शैलेश ने कहा – 15 दिन में अपराधी न्यायधानी से भागने वाले थे भाजपा नेता, अब तो पूरे प्रदेश भर में अपराध बेलागाम

छत्तीसगढ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)।बलरामपुर रामानुजगंज में होटल व्यवसायी का अधजला शव मिलने के करीब 25 दिन के बाद भी अब तक मौत की गुत्थी पुलिस सुलझाने में सफल नहीं हो सकी है, जिसको लेकर जहां पहले नगर के व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले के जल्द खुलासा करने की मांग की थी। वहीं अब पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने साय सरकार को तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के पहले छत्तीसगढ की न्यायधानी बिलासपुर से अपराधिक गतिविधियों को खत्म करने की बात करने वाले विधायक मंत्री अब कहां गए, अब तो अपराध पूरे प्रदेश भर में बेलगाम है। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजू के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर दो दिन के अंदर मामले का खुलासा नहीं होने पर नगर बंद एवं धरना प्रदर्शन करने की बात कही।

गौरतलब है कि नगर वार्ड क्रमांक सात निवासी की होटल व्यवसायी धर्मेंद्र केसरी उम्र 40 वर्ष पांच फरवरी की शाम घर से निकले थे, देर रात घर वापस नहीं लौटे थे जिसके बाद परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गई थी, दूसरे दिन शाम तक घर नहीं आने पर बलरामपुर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी पुलिस ने गुणसूद का मामला पंजीकृत किया था। परिजनों और पुलिस खोजबीन कर ही रही थी इस छह फरवरी की रात नौ बजे के करीब सिंदूर नदी के समीप किसी ने शव को देखा जो अधजले स्थिति में थी। शव की धर्मेंद्र केसरी के रूप में पहचान हुई है।
घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह एवं डाक स्क्वाड एवं एफएसएल की टीम भी पहुंची थी जिनके द्वारा बारीकी से सभी पहलुओं की जांच की जा रही थी। परंतु अब तक मामले का खुलासा नहीं होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजू ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप दो दिन के अंदर मामले का खुलासा नहीं होने पर नगर बंद एवं धरना प्रदर्शन की बात कही। वहीं इसके पूर्व नगर के व्यापारियों ने मामले के जल्द खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी।
हत्या की आशंका व्यापारियों में आक्रोश

घटना के 25 दिन बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों में आक्रोश है। जिस प्रकार से संदिग्ध परिस्थितियों में धर्मेंद्र का शव सोनहरा जंगल में अधजले स्थिति में मिला उसे हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। व्यापारियों ने कहा कि घटना से शहर में भय का माहौल है जल्द मामले का खुलासा होना चाहिए। इस संबंध में एडिशनल एसपी चंद्रश सिंह ठाकुर ने कहा कि एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई है मामले की विवेचना की जारी है जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button