जेल की महिला सेल में सस्पेंड आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया से ईओडब्ल्यू ने की पूछताछ
रानू और सौम्या से मांगा डीएमएफ और कोल परिवहन का हिसाब
●छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर●
ईओडब्ल्यू की तीन सदस्यीय टीम ने निलंबित आईएएस रानू साहू और राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया से जेल के महिला सेल में गुरुवार को पूछताछ की। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पूछताछ की सिलसिला चला। इस दौरान दोनों से कोल परिवहन, इसके आवंटन की प्रक्रिया, इससे अर्जित आय और डीएमएफ फंड के संबंध में पूछताछ की। बताया जाता है कि दोनों ने अधिकांश सवालों के जवाब नहीं दिए। वहीं कई सवालों के जवाब काफी उलझे हुए थे। रिमांड अवधि के दौरान ईडी को बताई गई पूर्व की जानकारियों को दोबारा बताया। शुक्रवार को फिर टीम जाएगी। पूछताछ करने के लिए टीम। बता दें कि स्पेशल कोर्ट से मिली अनुमति के बाद 5 और 7 अप्रैल को फिर पूछताछ होगी।
ईओडब्ल्यू की टीम ने रानू साहू और सौम्या चौरसिया द्वारा दिए गए बयान को लैपटॉप में लिखा। साथ ही लिखे हुए बयान उन्हें पढ़कर सुनाया। इसके आधार पर फिर प्रश्नावली तैयार कर पूछताछ होगी। बताया जाता है कि दोनों से अलग-अलग और उसके बाद संयुक्त रूप से पूछताछ की गई। इस दौरान सभी सवालों के जवाब दोनो ने एक समान ही दिया।मामले की जांच अभी कई बार और चलने की बात भी सामने आ रही है।