*एसबीआर कालेज मैदान में चल रहे गरबा डांडिया में मुस्लिम धर्म के गायक का और “यार मिला दे, प्यार मिला दे” गाने के बोल बजने से हिंदू संगठन से जुड़े लोगों जताया विरोध, जमकर हुआ हंगामा*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। बिलासपुर शहर में करुणा ग्रुप द्वारा जलसा नाम से आयोजित दो दिवसीय रास गरबा के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ। विवाद इतना बढ गया की अतिरिक्त पुलिस कप्तान कश्यप स्वंय पुलिस बल लेकर तैनात हो गए और विवाद को शांत करवाया।
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर में करुणा ग्रुप द्वारा जलसा नाम से आयोजित दो दिवसीय रास गरबा आयोजन में सेलिब्रिटी सिंगर के रूप में इंडियन आइडल के मोहम्मद दानिश को बुलाया गया। दांडिया कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही गाना : “यार मिला दे, प्यार मिला दे” गाना बजना चालू ही हुआ था कि सर्व हिन्दू समाज बिलासपुर के सैकड़ो लोगों ने अपने धर्म आस्था के खिलवाड़ क़ो रोकने हेतु एसबीआर कालेज मैदान में चल रहे गरबा डांडिया जिसमे मुस्लिम धर्म के गायक और कलाकार क़ो बुलाकर की जा रही हिंदी फिल्मों के गानो से किये जाने वाले कार्यक्रम क़ो बंद करवाने हेतु विरोध प्रदर्शन किया।
पहले से आयोजन कर्ताओं को दी जा रही थी हिदायत
हिंदू संगठन से जुड़े लोग काफी दिनों से इस बात का विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि रास गरबा, डांडिया देवी आराधना का रूप है। जिनकी आस्था सनातन संस्कृति और धर्म पर नहीं है, ऐसे विधर्मियों को इस आयोजन से दूर रखने के तमाम उपाय अपनाने की बात कही जा रही थी, जिसमें गंगाजल और गोमूत्र पिलाकर प्रवेश देने, जय श्री राम का नारा लगाने, तिलक लगाने जैसी बातें थी। इसी दौरान बिलासपुर के एसबीआर कॉलेज में चार और पांच अक्टूबर को आयोजित जलसा में मुस्लिम गायक के शामिल होने से हिंदू संगठन खासे नाराज थे। आयोजन के पहले दिन शुक्रवार शाम को विरोध कर रहे तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और जय श्री राम, बजरंगबली की जय के साथ मोहम्मद दानिश वापस जाओ के नारे लगाने लगे और हिंदू संगठन कार्यक्रम रद्द करने या फिर मोहम्मद दानिश को वापस भेजने की मांग कर रहे थे। उन्होंने अपनी पूरी ताकत से विरोध दर्ज कराया है, सभी का कहना है कि करुणा ग्रुप ने जानबूझकर मुस्लिम गायक को गरबा में बुलाकर हिंदुओ के आत्म सम्मान पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही आयोजनों से लव जिहाद को प्रमोट किया जाता है, इसलिए उन्होंने हिंदू मां बेटियों से ऐसे कार्यक्रमों से दूरी बनाने की अपील की है। सबकी कोशिश यही थी कि धर्म आस्था के साथ इस तरह से खेलवाड़ के जरिए हिन्दू बच्चों के मन में सब चलता है इस तरह भाव भरके आगे लव जेहाद का द्वार खोलने का कुचक्र चलाया जा रहा है।
आयोजन स्थल इन्होने किया विरोध
इस आयोजन को रोकने हेतु पुरे शहर से विश्व हिन्दू परिषद, वन्देमातरम संगठन, हिन्दू जागरण मंच, भारतीय राष्ट्रवादी समाज, नारी रक्षा टीम, भगवा ब्रिगेड और विभिन्न संगठनों से अधिवक्ता यतीन्द्र मिश्रा, सौरभ शर्मा, राजीव अग्रवाल, बिंदु कचवाहा, धनञ्जय गोस्वामी, संदीप पाठक, आदित्य कच्छवाहा, रुपेश शुक्ला, अरविन्द शर्मा, अधिवक्ता समीर शुक्ला, राम सिंह ठाकुर और भारी तादात में सैकड़ो लोगो मौजूद थे।