मध्यप्रदेशराज्य

मप्र में बारिश का सितम…सीहोर में मकान की दीवार ढही, महिला दबी

प्रदेश में सामान्य से ज्यादा पानी गिरा
नदिया उफनाई, कई डैम के गेट खुले, गांव बने टापू

भोपाल। मप्र में बारिश का दौर जारी है। भोपाल में शनिवार सुबह 7 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई। सीहोर में एक मकान की दीवार ढह गई। दो महिलाएं दब गईं। एक महिला खुद बाहर निकल आई, जबकि दूसरी मलबे में दबी गई। उसे जेसीबी से मलबा हटाकर 6 घंटे बाद निकाला जा सका। उधर, नर्मदा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं कई नदियां उफान पर है। साथ ही शनिवार को कई डैम के गेट खोले गए।
पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश का दौर रहने से प्रदेश में एवरेज से ज्यादा पानी गिर गया है। प्रदेश में अब तक सामान्य 15.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो 1 प्रतिशत अधिक है। पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 4 प्रतिशत ज्यादा पानी गिर चुका है, जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 1 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

बारिश से डैम में 1 से 3 फीट जलस्तर बढ़ा


प्रदेश में पिछले 10 दिन से तेज बारिश हो रही है। इस कारण डैम और तालाबों में भी पानी बढ़ा है। 24 घंटे में सीहोर के कोलार डैम, शहडोल के बाणसागर, जबलपुर के बरबी, खंडवा के इंदिरा सागर, नर्मदापुरम के तवा डैम, भोपाल के कलियासोत, राजगढ़ के मोहनपुरा और कुंडालिया डैम में 1 से 3 फीट तक पानी बढ़ा है। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब अब सिर्फ साढ़े 3 फीट ही खाली है।

रायसेन में बारना डैम के 6 गेट खोले

रायसेन जिले के बाड़ी स्थित बारना डैम के 6 गेट खोले गए। शुक्रवार को हुई भारी बारिश से बारना नदी में बाढ़ आ गई थी। इससे डैम का जलस्तर काफी तेजी से बड़ा था।

बान सुजारा बांध को दो गेट खोले

टीकमगढ़ जिले की धसान नदी में बारिश के चलते जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार शाम को  एक बार फिर डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। निचले हिस्से में 2 से 4 फीट जल स्तर बढऩे की संभावना है। बान सुजारा बांध परियोजना के अनुविभागीय अधिकारी आरएस सेजवार ने बताया कि पिछले 48 घंटे से लगातार धसान नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके चलते बांध के 2 गेट खोलकर 65 से 130 क्यूमेक्स पानी छोड़ जा रहा है। नदी के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया गया।

छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के दो गेट खुले

छिंदवाड़ा में लगातार हो रही बारिश से पेंच नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां सुबह माचागोरा डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं। डैम का वाटर लेवल फिलहाल 623.30 मीटर पर पहुंच गया है। 623 मीटर का लेवल मेंटेन किया जा रहा है। माचागोरा डैम के कुल 8 गेट हैं।

मंदिर, पुल डूबे, बाढ़ जैसे हालात

रायसेन में बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां नदी किनारे बना मंदिर आधा डूब गया है। आगर मालवा-शाजापुर मार्ग पर ग्राम खांकरी की पुलिया के ऊपर पर से पानी बह रहा है। रास्ता बंद होने से आवागमन बंद हो गया है। कानड़ का शाजापुर से संपर्क टूट गया है। सीहोर जिले के खेरी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सडक़ों पर दो फीट से ज्यादा पानी भर गया है। यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और रायसेन में हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नर्मदा का जलस्तर 944 फीट के पार हो गया है। तवा डैम में 1148 फीट जलस्तर पहुंच गया है। नर्मदापुरम के रविशंकर मार्केट में पानी भरने लगा है। यहां सडक़ पर दो फीट तक जलभराव हो गया है। घरों-दुकानों में भी पानी घुसने लगा है। सागर के बीना में पिछले 24 घंटे में 53 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार पानी गिरने से बीना नदी उफान पर आ गई है। पुल पर 4 फीट ऊपर से पानी गिर रहा है, जिससे रास्ता बंद हो गया है। विदिशा में भारी बारिश से बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदी के पुल से तीन फीट ऊपर बह रही है। बेतवा के तट पर स्थित मंदिर पानी में डूब गए हैं। हलाली डेम में 48.33 प्रतिशत जल भराव हो गया है ।

भोपाल के बड़ा तालाब का जलस्तर डेढ़ फीट तक बढ़ा

भोपाल के बड़ा तालाब में 24 घंटे में 1.20 फीट बढ़ गया है। इसमें से 0.60 पानी रात में ही बढ़ा। कोलांस नदी के लेवल से 3 फीट ऊपर बहने से बड़ा तालाब में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है। अब यह ढाई फीट से भी कम खाली है।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button