डॉ अरुण पटनायक अमेरिका के हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में व्याख्यान देकर स्वदेश वापसी पर रेलवे स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत
बिलासपुर छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर के मान सम्मान को दुनिया के सबसे बेहतरीन शिक्षण संस्थान में बढ़ाने वाले डॉ अरुण शिवम पटनायक के आज स्वदेश वापसी पर भव्य स्वागत किया गया।डॉ पटनायक एक शिक्षाविद के साथ ही समाज सेवक के रूप में जाने जाते है।आरएसएस की विचारधारा को जन जन तक पहुचाने के काम मे प्रयासरत है।डॉ पटनायक छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति है जिन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया था। ग्लोबल रिसर्च कॉन्फ्रेंस (जीआरसी) 6 से 9 दिसंबर, 2024 तक प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय, कैम्ब्रिज, एमए में दूरदर्शी, शोधकर्ताओं और उद्योग के नेताओं के प्रेरक जमावड़े के साथ जीआरसी 2024 का आयोजन हुआ। इस वर्ष का विषय, “एक हरे और समावेशी भविष्य के लिए जनरेटिव एआई: सभी के लिए स्वचालन, शिक्षा और कौशल”, एक स्थायी, न्यायसंगत भविष्य को आकार देने में प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति को रेखांकित करता है।छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले व्यक्ति का स्वागत बिलासपुर वासियो ने बडी गर्मजोशी से किया।
ग्लोबल रिसर्च कॉन्फ्रेंस (जीआरसी) को इस वर्ष भारत से छत्तीसगढ़ राज्य बिलासपुर गणेश नगर अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी समाजसेवी शिक्षाविद एवं कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त व्याख्यान देने अतिथि के रूप में डॉ. शिवम अरुण कुमार पटनायक को चुना गया इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ राज्य एवं बिलासपुर शहर गौरांवित है आज दोपहर राजधानी एक्सप्रेस से उनका आगमन हुआ रेलवे स्टेशन पर उनके शुभचिंतक चाहने वाले भव्य स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में जिला फुटबॉल संघ बिलासपुर, आंध्र समाज स्कूल के शिक्षक, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एन रमन मूर्ति सचिव श्री निवास राव बिलासपुर जिला तैराकी संघ,जिला खो खो संघ, भाजपा रेलवे एवं सिरगिट्टी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण श्री कोदंड रामालय समिति, डीपी विप्र कॉलेज के शिक्षक गण, फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडे, शिक्षाविद टीवीएस रमेश, टेबल टेनिस संघ, गणेश नगर वार्ड के पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल भाई, पूर्व हज कमेटी के अध्यक्ष सैफुद्दीन, पूर्व पार्षद अमरदास बंजारे, रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के पूर्व अध्यक्ष मधु बाबू, श्री सत्य साई सेवा समिति बिलासपुर, इरफान भाई, जितेंद्र कुर्रे, पूर्व पार्षद कामेश राव, अनिल कश्यप, मोहित कुर्रे, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव पाल, अनुराधा अनु बहन, जिला ऑटो संघ सचिव जराट वेल हॉल्टन, कांग्रेस सेवादल रेल्वे जोन प्रभारी मकसूद खान, यू मुरली राव एवं मोहल्ले की महिलाएं गण मान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।