मंदसौर : कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिला स्तरीय जनसुनवाई आज गरोठ तहसील कार्यालय में आयोजित की। मौके पर ही आम जनता की समस्या को सुना तथा अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर यादव ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सीमांकन, नामांतरण एवं बंटवारे की जो शिकायते हैं, उनका तुरंत मौके पर जाकर निराकरण करें। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, जिलाधिकारी, विकास विकासखंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे।जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने कब्जा छुड़वाने के लिए आवेदन दिया।
जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए की, इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करें। सीमांकन की एक भी शिकायत लंबित न रखें। एक दिव्यांग जन द्वारा पेंशन न मिलने, राशन न मिलने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि तुरंत पेंशन स्वीकृत करें तथा जिला आपूर्ति विभाग जांच कर राशन प्रदान करें। राजस्व अधिकारियों को कहा कि जहां पर सीमांकन संभव नहीं है, उस स्थिति में शिकायत कर्ता को लिखित में जानकारी दें। रास्ते पर अतिक्रमण के संबंध में किसानों के द्वारा आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए की तुरंत जांच कर रास्ते से अतिक्रमण हटाए। जिससे किसान सुचारू रूप से अपने खेत तक जा सके। एक महिला द्वारा पट्टा निर्माण के लिए आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने सीएमओ गरोठ को निर्देश दिए की पट्टे के संबंध में जांच कर आगामी कार्यवाही करें। एक किसान द्वारा आवेदन दिया गया कि उसको किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही हैं , जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए की जांच कर किसान सम्मान निधि की नियमानुसार राशि प्रदान करें।