मध्यप्रदेशराज्य

डिप्टी सीएम बोले – स्वास्थ्य विभाग में होगी 40 हजार से ज्यादा भर्तियां

भोपाल । मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने राजधानी भोपाल स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के  दौरान कहा कि लंबे अंतराल के बाद देश में तीसरी बार कोई सरकार बनी है। पहले कोई भरोसा नहीं करता था कि 29 में से 29 सीटें हम जीत रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में सुशासन का भरोसा जनता को है। अब एमपी बीजेपी का गढ़ बन चुका है। मोहन सरकार ने आने वाले 5 सालों में दोगुना करने के लक्ष्य से 3 लाख 65 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। शुक्ल ने कहा कि हेल्थ डिपार्टमेंट का बजट 34% बढ़ा है। विभाग में 2500 डॉक्टर सहित लगभग 40 हजार स्वास्थकर्मियों की भर्तियां की जायेंगी। इन पदों पर नियमित, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी भरे जाएंगे।
 पीपीपी मोड में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। 9 जिलों में पीपीपी मॉडल के टेंडर भी निकाले गए हैं। आयुष्मान योजना में 4 करोड़ से ज्यादा कार्ड धारक हैं। बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। शुक्ला ने कहा कि 2003 के पहले एमपी का बजट सड़क में गड्ढे भरने के लिए ओवरड्राफ्ट हो जाता था। बीजेपी की सरकारों ने आर्थिक सुशासन लाया है। इस बजट में 5 नए एक्सप्रेस वे बनाने का संकल्प है। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए मोदी और सरकार ने काम किया है। लगातार 6 बार कृषि कर्मण अवार्ड एमपी को मिला है। इस साल 3 और अगले साल 6 नए मेडिकल कॉलेज शुरू होंगे। क्वालिटी एजुकेशन के लिए प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज स्कूल डेवलप हो रहे हैं। पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज में हर जिले में आईआईटी आईआईएम लेवल की उच्च शिक्षा मिलेगी।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button