सरकंडा क्षेत्र में कर्ज़ में डूबे छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक क्रिकेट में आनलाइन बेटिंग करता था। इसमें हारने के कारण उसने अपने दोस्तों से रुपये उधार लिए थे। इसके अलावा वह कई विषयों में फेल भी हो गया था। पीएम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया है।
विश्रामपुर में रहने वाले रोहित राजवाड़े गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में बी काम के छात्र थे। वे सरकंडा के चटर्जी गली में किराए के मकान में रहते थे। शुक्रवार को वे दोस्तों का फोन रिसीव नहीं कर रहे थे। इस पर दोस्त उनके कमरे में गए। कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर सरकंडा पुलिस ने स्वजन को सूचना देकर दरवाजा तोड़ा। अंदर रोहित की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि रोहित अपने दोस्तों से रुपये उधार लिए है। इस रकम को वह क्रिकेट पर आनलाइन बेटिंग लगाकर हार गया है। इसके अलावा वह सेमेस्टर परीक्षा में भी कई विषयों में फेल हो गया है। रोहित के पिता राजेश्वर राजवाड़े ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने विश्रामपुर में रहने के दौरान भी कर्ज लिया था। इसे उन्होंने बाद में चुकाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।