सायबर ठगी : फेसबुक में बनाई फर्जी आइडी, लड़की की आवाज निकालकर रेलवे कर्मचारी से ठगे 20 लाख
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। फेसबुक में लड़की के नाम से आइडी बनाकर पहले तो रेलवे कर्मचारी को फंसाया। इसके बाद अलग-अलग बहानों से रुपये मांगने शुरू कर दिए। जालसाजों ने लड़की की आवाज में बातकर रेलवे कर्मचारी से 20 लाख की धोखाधड़ी कर ली। बाद में रेलवे कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत रेंज साइबर थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
कोतवाली डीएसपी अक्षय सबद्रा ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पाली में रहने वाले मुरली प्रसाद पटेल रेलवे कर्मचारी हैं। वे रेलवे क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास रहते हैं। पीड़ित ने बताया कि उनके फेसबुक एकाउंट पर एक लड़की के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। उन्होंने रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया। कुछ दिन चैटिंग के बाद वे लड़की से बात करने लगे। बाद में लड़की ने छोटी-छोटी जरूरत बताकर रुपये मांगना शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद उन्हें रायगढ़ बुलाया गया। वहां पर उन्हें एक नाबालिग लड़की मिली। इसके बाद उनसे ज्यादा रुपये की मांग की जाने लगी। रेलवे कर्मचारी से करीब 20 लाख रुपये ले लिए गए। बाद में उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर रेंज साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपित रायगढ़ के रहने वाले हैं। इसके आधार पर पुलिस की टीम ने रायगढ़ में दबिश देकर प्रीतम महंत (26) निवासी ग्राम जकेला, कामेश साव (24) निवासी कोडातराई और जकेला निवासी हेमसागर पटेल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से एक लैपटाप और तीन मोबाइल जब्त किया गया है।
लड़की का आवाज के लिए एप का उपयोग, नाबालिग से मिलाते थे
कोतवाली सीएसपी अक्षय सबद्रा ने बताया कि आरोपित लड़कियों के नाम से फेसबुक आइडी बनाकर मैसेज करते थे। एक दो दिन चैटिंग के बाद ही मोबाइल पर बात करने लगते। इसके लिए वे एक एप का उपयोग करते थे। इसमें उनकी आवाज लड़कियों की तरह हो जाती थी। ज्यादा रुपये ऐंठने के लिए वे लोगों को रायगढ़ बुलाकर नाबालिग लड़की से भी मिलाते थे। रुपये मंगाने के लिए दूसरे के एकाउंट और फर्जी सिम का उपयोग करते थे।
पुलिस की टीम ने आरोपित से पूछताछ की तो पता चला कि युवकों ने ठगी की रकम से सोने-चांदी के जेवर, एसी और अन्य सामान खरीद लिए थे। इसके अलावा उन्होंने ठगी की रकम को खाने-पीने में उठाया। पुलिस ने आरोपित युवकों के कब्जे से करीब दो लाख रुपये नकद जब्त किया है। इसके अलावा दो लाख के सामान जब्त किए गए हैं। शेष रकम की जानकारी जुटाने आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की टीम ने आरोपित के मोबाइल की जांच की है। इसमें पता चला है कि आरोपित युवक 11 लोगों से मोबाइल पर बातचीत करते थे। फिलहाल उनसे रुपये के लेनदेन की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है। इसमें और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं। इसके अलावा आरोपित के बैंक खातों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।