बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जूना बिलासपुर में रहने वाली महिलाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। नौकरी नहीं लगने पर पीड़ितों ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो उन्हें जातिगत गालियां दी गई। महिला ने इसकी शिकायत अजाक थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
मुंगेली जिले में रहने वाली महिला ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। महिला ने बताया कि वह जूना बिलासपुर में किराए का मकान लेकर रहती है। मोहल्ले में ही रहने वाली मनीषा मानिकपुरी से उसकी जान-पहचान है। इसका फायदा उठाते हुए मनीषा उनके घर आने-जाने लगी। उनकी आर्थिक स्थित कमजोर होने की बात कहते हुए उसने सरकारी नौकरी लगा देने की बात कही। महिला और उसके पति ने नेताओं और अधिकारियों से जान पहचान होने का भरोसा दिलाया। उसने नौकरी लगाने के लिए तीन लाख 50 हजार रुपये मांगे। सरकारी नौकरी के लालच में आकर महिला ने रुपये दे दिए। उसने अपनी पहचान की एक अन्य महिला से भी रुपये दिलाए। रुपये मिलने के बाद मनीषा और उसके पति अशोक मानिकपुरी ने जल्द ही नौकरी लगा देने का आश्वासन दिया। बाद में वे टाल मटोल करने लगे। बाद में उन्होंने महिला को जातिगत गालियां दी। साथ ही रुपये देने से इन्कार कर दिया। पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत अजाक थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।