कोयला ट्रांसर्पोटिंग का झांसा देकर कोल व्यवसायी से लाखों की धोखाधड़ी, अपराध दर्ज जांच जारी
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। बिलासपुर रतनपुर क्षेत्र के कोल डीपो में कोयला सप्लाई का झांसा देकर आठ लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यवसायी आकाश सिंघल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, मामला यह है कि तोरवा के देवरीखुर्द में रहने वाले आकाश सिंघल कोयले का व्यवसाय करते हैं। कुछ दिनों पहले उनके दोस्त ने कोरबा में रहने वाले दविंदर सिंह उर्फ मोंटी उर्फ संदीप से परिचय कराया था। जान पहचान के दौरान संदीप ने कोयला सप्लाई करने की बात कही। इस पर आकाश ने उसे कोयले की सप्लाई करने के लिए 23 दिसंबर 2023 को चार लाख रुपये एडवांस में दिए। इसके बाद उसने अलग-अलग कर चार लाख रुपये और दे दिए। इसके बाद वह कोयला सप्लाई करने के लिए टालमटोल करने लगा। बाद में उसने आकाश का फोन रिसीव करना बंद कर दिया। दूसरे नंबर से काल करने पर वह गाली-गलौज करने लगा। व्यवसायी ने कोरबा जाकर उनके संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि संदीप और उसके पिता ने मिलकर कई लोगों से धोखाधड़ी की है। उनके खिलाफ कोरबा में मामला भी दर्ज है। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।