बिलासपुर

गौ हत्या : सड़क पर बैठे गाय के बछड़े को जानबूझकर कार चालक के कुचलने से मौत, अबतक आरोपी तक नहीं पहुंच पायी पुलिस 

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बीते कुछ दिनों से तारबाहर क्षेत्र का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें जानबूझकर कार चालक ने सड़क पर बैठे गाय के बछड़े को कुचल दिया। उसने उसकी मां को भी मारने का प्रयास किया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसके बाद गौ सेवको ने हत्यारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।

दरअसल,  बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र, तारबाहर चौक, चर्च के सामने मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। क्रूर दरिंदे का नाम शेख शाहिद बताया जा रहा है। कार चालक ने रात ग्यारह बजे जानबूझकर सड़क पर बैठी बछिया को अपनी कार से कुचल दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि वह सोची समझी मंशा के साथ धीरे-धीरे बछिया पर अपनी कार चढ़ाता है और जब उससे इस बछिया की मौत नहीं होती है तो वह गाड़ी रिवर्स कर वापस उसे कुचलता है। इस हैवान ने बछिया की मां को भी कुचलने का प्रयास किया। इसकी सूचना रात करीब 3:30 बजे बिलासपुर गौसेवा धाम के गौ सेवको को हुई जो बुधवार को बछिया के साथ तारबाहर थाने पहुंचे और ऐसे दरिंदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे।

https://x.com/PrateekSoni2090/status/1806155114224497149?t=i9KZMvE99SBP-CWPAbo7LQ&s=19

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है। गाड़ी का नंबर और गाड़ी के चालक शेख शाहिद के बारे में भी पूरी जानकारी मिल चुकी है, स्पष्ट देखा जा सकता है कि उसने जानबूझकर किसी एक खास मानसिकता के तहत इस घटना को अंजाम दिया, इसके बावजूद पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है और बछिया के मालिक की तलाश करने की बात कह रही है। हालांकि मामलें में अपराध दर्ज कर लिया गया है।

छत्तीसगढ़ ही नहीं देशभर में गौ हत्या के चलते बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई है। यह संवेदनशील मामला है। यह जानकर भी शेख शाहिद जैसे दरिंदे ने इस घटना को अंजाम दिया, इसके पीछे उसकी ओछी मानसिकता तो है ही साथ ही वह आखिर क्या संदेश देने का भी प्रयास कर रहा है, जिसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जरूरत है, लेकिन पुलिस सब कुछ जानने के बाद भी इस मामले में जांच और प्रक्रिया की बात कहकर हिल हवाला कर रही है, जिससे गौ सेवकों में आक्रोश देखा जा रहा है। शहर में अक्सर दुर्घटनाओं में गोवंश की मौत होती है लेकिन यह दुर्घटना नहीं सोची समझी हत्या है, इसलिए इसमें अलग कार्यवाही की मांग की जा रही है।

अगर इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं कि गई तो थाने का घेराव किया जाएगा। गौसेवक शिवांश पांडे, शुभम शुक्ला, गोपाल कृष्ण रामानुज दास, निधि तिवारी, राजवीर, आचार्य सचिन द्विवेदी, करन पाटले, आकाश, राहुल, करन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में गौसेवकों ने मृत गाय बछड़े की बात को लेकर थाना घेरा गौसेवकों ने कहा उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button