सिविल लाइन व एसीसीयू टीम की जांच में खामियों के चलते दो महिलाओं को कोर्ट ने किया दोषमुक्त
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अदालत में लक्ष्मी गहेरवार और आकांक्षा लासरे को एनडीपीएस मामले में पेश किया गया। दोनों महिलाओं पर चार हजार ग्राम नशीले इंजेक्शन रखने का आरोप लगा था। सिविल लाइन पुलिस ने अपने पेश कथन व साक्ष्य में बताया था कि 11 फरवरी 2023 को सूचना के आधार पर लक्ष्मी गहेरवार और आकांक्षा लासरे की गई गिरफ्तारी हुई थी। दोनों महिलाओं को सिविल लाइन व एसीसीयू की टीम नेे जरहाभाठा क्षेत्र से ग्राहकों को अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा गया था। अदालत में सुनवाई के दौरान, अभियोजन पक्ष सबूतों की कमी के कारण आरोपों को साबित करने में असफल रहा, और महिलाओं को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया।
यह खामिया रही पुलिस जांच में जिसका फायदा मिला
न्यायालय ने सुनवाई के दौरान पाया कि पुलिस ने घटना स्थल की सही तलाशी और साक्ष्य जुटाने में सावधानी नहीं बरती। इसके अलावा, अभियोजन पक्ष पर्याप्त सबूत और गवाहों की सटीकता को साबित करने में असफल रहा, जिसका लाभ महिलाओँ का मिला।