*सिटी बस डिपो से लेकर बिलासा ताल तक सड़क के किनारे अस्थायी निर्माण शेड पर चला निगम का बुलडोजर, गुमटी ज़ब्त*
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सिटी बस डिपो से लेकर बिलासा ताल तक सड़क के दोनों किनारे पर भी अस्थायी निर्माण कर दुकान लगा रथे थे, जिनके निर्माण को तोड़ने के साथ ही ठेले, गुमटी जब्त करने की कार्रवाई की गई है।
नगर निगम आयुक्त को जानकारी मिली कि कोनी के बिलासा ताल के सामने स्थित नगर निगम की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और मकान व दुकान बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए बाउंड्रीवाल उठा लिया है। जांच में इस जानकारी को सही पाया गया। इसके बाद अतिक्रमण विरोधी दस्ता को निर्देशित किया गया कि भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाया।
निर्देश मिलने के बाद सोमवार की दोपहर दस्ता प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई और बनाए गए बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया। इसके बाद टीम ने सड़क के दोनों किनारे में दुकान के रूप अस्थायी निर्माण कराकर किए जा रहे कब्जे पर भी कार्रवाई की। यहां बांस, बल्ली से बनाई गई झोपड़ियों को तोड़ा गया। साथ ही टीम ने चेतावनी दी कि आगे यदि फिर से कब्जा किया गया तो, सामान जब्ती के साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य हो पड़ेगा।