कांग्रेस विधायक प्रत्याशी की प्रचार सामग्री जब्त उड़नदस्ता टीम ने की कार्यवाही…
हमें समाचार, विचार, सुझावों के लिए इन नंबर पर संपर्क करें... 8909144444
मुंगेली (छत्तीसगढ़ उजाला)। 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान किया जाना है जिसमे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे राज्य में आचार संहिता लागू है। जिसके चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक राज्य में अलग-अलग जिलों में चेकिंग के दौरान करोड़ों के सोने-चांदी के जेवरात, कैश, साड़ी-कपड़े समेत अन्य सामग्रियां पुलिस ने जब्त की है। इसी कड़ी मे मंगलवार को कालीमाई वार्ड से उड़न दस्ता (FST) टीम ने कार्रवाई करते हुए कंबल, पर्चा पर्ची सहित अन्य सामान जप्त किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पर्चा मुंगेली विधानसभा क्षेत्र क्रमाक 27 से कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी का है, उड़न दस्ते की टीम ने उक्त सामानों को जप्त कर सिटी कोतवाली ले आया वही उक्त जानकारी नगर में आग की तरह फैल गई नगर वासियो के अनुसार उक्त मामले को महज खाना पूर्ति बतौर देखा जा रहा है। ऐसे में अहम सवाल यह उठता है कि मतदान से महज कुछ घण्टो पहले इस प्रकार की कार्यवाही सामने आना कई प्रकार का सवाल खड़ा करने लगा है कि जब चारो दिशाओ में सतत निगरानी बैठाई गई है तो समान आया कहा से..?