राजनीति

कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने की राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज दिल्ली में अहम बैठक हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष का नाम तय किया जाएगा। कांग्रेस के कई नेताओं ने कहना है कि राहुल गांधी को विपक्ष नेता बनाया जाए।बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर भी मंथन होने की उम्मीद है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा  समेत अन्य CWC के सदस्य शामिल हुए।कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा,"यह सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज है कि उन्हें (राहुल गांधी) विपक्ष का नेता बनाया जाए।"  पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, "हमारी मांग रही है कि राहुल गांधी आगे आएं और पार्टी संभालें लेकिन अंतिम फैसला नेतृत्व का है।यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं, कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा, "उन्हें नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभालना ही होगा। आखिरकार, लोग उन्हें वहां चाहते हैं। भारत टीम और कांग्रेस के लोग भी उन्हें वहां चाहते हैं।"बैठक में शामिल होने पहुंचे जोरहाट से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "अगर आप उत्तर प्रदेश में मतदान को देखें तो लोगों ने नरेंद्र मोदी को नकार दिया है। रायबरेली का अंतर वाराणसी के अंतर से ज़्यादा है। नरेंद्र मोदी 5 साल तक प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे।बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती है। हालांकि, रिजल्ट सामने आने के दो दिन बाद एक निर्दलीय उम्मीदवार ने कांग्रेस में शामिल हो गए। 

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button