राजनीति

कांग्रेस नेता ने मतगणना से पहले किया बड़ा दावा

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट चार जून को आने वाले हैं। हालांकि, चुनावी नतीजों को लेकर एनडीए और विपक्षी आई.एन.डी.आई. अलग-अलग दावे कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि चार जून को आई.एन.डी.आई. गठबंधन को स्पष्ट और निर्णायक  जनादेश मिलने जा रहा है।कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले 72 दिनों में पूछे गए सवालों का संकलन जारी किया, जिसका शीर्षक '72 दिन, 272 सवाल, 0 जवाब? भाग मोदी भाग' है।कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव अभियान काफी सकारात्मक था। ये राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ही परिणाम है कि लोकसभा चुनाव में आई.एन.डी.आई. गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस साल 23 जनवरी को गुवाहाटी में राहुल गांधी ने पहली बार पांच न्याय – युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की घोषणा की थी।जयराम रमेश ने कहा,"5 फरवरी को रांची में राहुल गांधी ने 'हिस्सेदारी न्याय' और इसके तहत पार्टी की गारंटी के बारे में बात की। 23 फरवरी को अंबिकापुर में गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'किसान न्याय' के तहत गारंटी की घोषणा की।"उन्होंने बताया कि 7 मार्च को बांसवाड़ा में खड़गे और गांधी ने 'युवा न्याय' गारंटी जारी की थी।  13 मार्च को धुले में गांधी ने 'नारी न्याय' की घोषणा की, जबकि खड़गे ने बेंगलुरु में 'श्रमिक न्याय' गारंटी की घोषणा की।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button