बिलासपुर

न्यायधानी में बढ़ रहा बेलगाम अपराध को लेकर हमारे विरोध करने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई : कांग्रेस

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में अचानक से अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म, राह चलते लोगों की हत्या हो रही है। इधर पुलिस अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रही छात्राओं का समर्थन करने वाले एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं पर जुर्म दर्ज कर रही है। ये बातें कांग्रेस नेताओं ने आइजी से मुलाकात कर कही।

एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं पर जुर्म दर्ज कर रही है। ये बातें कांग्रेस नेताओं ने आइजी से मुलाकात कर कही। कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को आइजी डा संजीव शुक्ला से मिला। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि जिले में अचानक बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ गई है। सोमवार को मस्तूरी क्षेत्र में एक बच्ची के साथ अप्रिय घटना हुई। घटना ने समाज को झकझोर रख दिया है। इससे पहले भी अशोक नगर सरकंडा, सिरगिट्टी और कोनी क्षेत्र में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ चुकी है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में आए दिन हत्याएं हो रही हैं। चाकूबाजी और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं। इससे आम लोगों, महिलाओं में भय का माहौल है। बेटियां जब तक घर नहीं पहुंचती माता-पिता चिंतित रहते हैं। हास्टल में रहने वाली छात्राओं को अपने अधिकार के लिए आंदोलन कर पड़ रहा है। सोमवार को मस्तूरी ब्लाक में अपने अधिकारों के लिए आंदोलनरत बच्चियों के समर्थन में एनएसयूआइ के छात्र गए थे। पचपेड़ी पुलिस ने समर्थन देने गए कार्यकर्ताओं को पांच घंटे तक थाने में बिठाकर रखा। इसके दूसरे दिन उनके खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया। कांग्रेस नेताओं ने एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआइआर को वापस लेने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय, सभापति शेख नजीरुद्दीन, गौरव ऐरी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button