बिलासपुर

पुलिस अभिरक्षा में प्रशांत साहू की निर्मम हत्या के विरोध में शहर बंद का आह्वान- कांग्रेस

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। लोहारीडीह कवर्धा में पुलिस अभिरक्षा में प्रशांत साहू की निर्मम हत्या के विरोध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण द्वारा शनिवार को बिलासपुर बन्द करने का निर्णय लिया है। शहर बंद की की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस भवन बैठक हुई। बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, देवेंद्र सिंह, अभय नारायण राय, नरेंद्र बोलर, राजेश पांडेय, राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय, महेश दुबे, समीर अहमद, जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, नसीम खान, गजेंद्र श्रीवास्तव, सीमा घृतेश, सुनील सिंह, पिंकी बतरा, स्वर्णा शुक्ला, अफरोज बेगम, अन्नपूर्णा, गौरव ऐरी, सुभाष ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि मेडिकल और अति आवश्यक वस्तुएं की दुकान हाफ सेटर के साथ खुली रहेंगी। सभी ब्लाकों में ई रिक्शा के माध्यम से बंद का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शाम 4.00 बजे कांग्रेस भवन से कांग्रेसजन अपील करते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया और जनता एवं व्यापारी बन्धुओ से मुलाकात की।

व्यापारियों ने दी सहमति

कांग्रेस के अनुसार, बैठक में निर्णयनुसार सभी व्यावसायिक संगठनों से चर्चा की गई और उनसे बन्द के लिए सहयोग देने की बात की गई। चैम्बर आफ कामर्स, जूना बिलासपुर व्यापारी संघ, गांधी चौक संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, मर्चेंट व्यापारी संघ, लघु उद्योग संघ, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ, बर्तन व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी संघ, आटो संघ, तेलीपारा व्यापारी संघ, गोल बाजार व्यापारी संघ, प्रताप टाकीज व्यापारी संघ, भक्त कंवर मार्किट व्यापारी संघ, श्रीराम कपड़ा मार्केट व्यापारी संघ, वृंदावन व्यापारी संघ, बुधवारी व्यापारी संघ, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पंप संघ, सब्जी मार्किट, व्यापार विहार संघ सहित सभी व्यापारी संघो ने सहमति दी है।

अपराध को बढ़ावा दे रही सरकार

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि नौ माह की भाजपा सरकार अपराध को बढ़ावा दे रही। बलौदा बाजार और लोहारीडीह की घटना से साय सरकार के कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। जहां पुलिस ही डंडा चला रही है। लोहारीडीह कवर्धा की घटना में पुलिस ने मानवता को शर्मशार कर दी है जिस तरह सोशल मीडिया में पुलिस लाठी बरसा रही है। वह भी एक बच्ची के ऊपर। स्वस्थ समाज में इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है। पुलिस अभिरक्षा में एक युवा प्रशांत साहू की मृत्यु हुई है। उनके भाई, बहन और मां को प्रताड़ित किया जा रहा है। मानवता को शर्मसार कर रही है। प्रशांत साहू की हत्या और लचर कानून व्यवस्था के विरोध में बिलासपुर बंद किया जा रहा है, आंदोलन का प्रसार भविष्य में और होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button