जुर्म

*सरकारी हॉस्टल में छात्रा हुई गर्भवती: वार्डन व टीचर को कलेक्टर ने किया सस्पेंड..*

*कलेक्टर ने बिठाई जांच : विधायक विक्रम उसेंडी से गांव वालों ने की थी शिकायत....* अब तक प्रशासन ने इसमें शामिल सभी लोगो की गिरफ़्तारी क्यों नहीं करवाई.....

छत्तीसगढ़ उजाला*

कांकेर. पखांजूर ब्लॉक के छोटे बेठिया से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां हॉस्टल की एक छात्रा गर्भवती हो गई। बताते हैं कि छात्रा का पेट-दिखने लगा, तब वार्डन ने उसे गांव भिजवा दिया। परिजनों से कहकर दूसरे जिले में उसका अबॉर्शन करवा दिया। पूरा मामला अप्रैल के आसपास का बताया जा रहा है। इसका खुलासा हाल ही में तब हुआ जब शुक्रवार को विधायक विक्रम उसेंडी दौरे पर इलाके में पहुंचे। गांववालों ने हॉस्टल वार्डन की शिकायत की। बताया कि वार्डन हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से चपरासीयो जैसा बर्ताव करती है।एक छात्रा गर्भवती हो गयी थी उसे वार्डन ने घर भेजवाकर एबॉर्शन करवा दिया।विधायक ने जिला प्रशासन से मामले की रिपोर्ट मांग ली।प्रशासन को इसके पहले मामले की जानकारी ही नही थी।जिला प्रशासन गहरी नींद में मस्त पड़ा हुआ है।

16 साल की छात्रा छोटे बेठिया के हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। जब उसके गर्भवती होने का मामला सामने आया, तो हॉस्टल अधीक्षिका ने उसे घर भेजकर उसका गर्भपात करवा दिया। छात्रा कब गर्भवती हुई! इसकी जानकारी नही दे पाई।

कलेक्टर नीलेश क्षीर सागर ने मामले में अधिक्षिका के साथ ही स्कूल की व्याख्याता विनीता कुजूर को सस्पेंड कर दिया है।क्या इस मामले में सस्पेंड करने से काम चल पाएगा।कलेक्टर साहब अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के साथ ही वार्डन की गिरफ्तारी हो जानी थी।इस मामले की सही जाँच अगर की जाये तो बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है.

Anil Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button