सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर एवं अन्य जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए साइंस कॅलेज में फिर से नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस दिशा में पहल की है। बता दें कि ग्वालियर के तत्कालीन कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पूर्व में साइंस कॉलेज में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये कोचिंग क्लासेस का संचालन शुरू कराया था। कलेक्टर रुचिका चौहान के मार्गदर्शन मे जुलाई माह के पहले हफ्ते में साइंस कॉलेज में निःशुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू करने का कार्यक्रम बनाया गया है। आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के सहयोग से यह नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू होने जा रही है। जो स्टूडेंट्स सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे हैं और यूपीएससी एमपीपीएससी की प्रिप्रेशन में कहीं कठिनाई महसूस करते हैं तो ग्वालियर जिला प्रशासन की ये निःशुल्क कोचिंग उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।
अधिकारियों द्वारा भी लेक्चर दिए जायेंगे
अधिक पंजीयन होने पर एमपीपीएससी के सिलेबस पर आधारित एक टेस्ट 5 जुलाई 2024 को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के नए बैच की संपूर्ण निगरानी कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान स्वयं करेंगीं। प्रयास ऐसा होगा कि सिलेबस के अनुसार विद्यार्थियों को समय सीमा में पूर्ण मार्गदर्शन मिले। इस बार नए बैच में अधिकारियों द्वारा भी लेक्चर दिए जायेंगे। बता दें कि साइंस कालेज में कोचिंग के लिए पंजीयन कल से यानि कि 25 जून से शुरू होकर 2 जुलाई 2024 तक किया जायेगा। इन तिथियों में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पंजीयन का काम होगा। इच्छुक विद्यार्थी इन तिथियों में अपना पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही मोबाइल नंबर +91 70497 81332 पर बात कर विद्यार्थी अपनी सीट भी सुरक्षित कर सकते हैं।