छत्तीसगढ

कलेक्टर ने सड़क में लगी दुकानों से खरीदे मिट्टी के दीये,क्षेत्र के कुम्हारों का बढ़ाया उत्साह..कुम्हारों व ग्रामीणों का टैक्स माफ करने का दिया था आदेश

जांजगीर-चांपा,छत्तीसगढ़ उजाला 2024।जिले के मुखिया को अपने क्षेत्र के लोगो के साथ ऐसा अपनत्व बनाकर ही रहना चाहिए।आम जनता की समस्याओं को अपना समझने वाले अफ़सर बहुत कम ही मिलते है।छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के युवा आईएएस अपनी इसी अद्भुत व्यवहार से जाने जाते है।इनके बारे में लोगो का कहना है कि कलेक्टर ऐसा हो होना चाहिए जो गरीबो मि समस्या को अपनी समस्या माने।अपनी जनता की समस्याओं के समाधान के लिये फौरन कार्रवाही करे।जांजगीर के युवा कलेक्टर आकाश छिकारा अपनी इसी कार्यशैली की वजह से आज काफी चर्चा में है।

कलेक्टर आकाश छिकारा आज अपनी धर्मपत्नी डॉ पायल चौधरी के साथ स्थानीय दुकानदारों, कुम्हारों,अंचल के ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए जिला मुख्यालय जांजगीर के कचहरी चौक के पास सड़क किनारे दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों से खरीदी की। उन्होंने मिट्टी के दीये, पूजन सामग्री लिए। इस दौरान उन्होंने बाजार की व्यवस्थाओं की जायजा भी लिया।साथ ही सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने भी स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की। कलेक्टर आकाश छिकारा ने दीये बेचने वाले कुम्हारों से बातचीत की और उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने जिले के लोगों से आग्रह किया कि दीपावली के इस पर्व पर स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये ही खरीदें। उन्होंने कहा कि इन कारीगरों की मेहनत और हुनर के सम्मान के साथ-साथ यह प्रयास उनके जीवन में खुशिKयों का प्रकाश भी लाएगा।स्थानीय दुकानदारों ने बताया की अब उनसे बाजार शुल्क नहीं लिया जा रहा है।कलेक्टर की इस पहल की चर्चा अब दिल्ली तक भी हो रही है।

Anil Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button