मदिरा दुकान में आसानी से कोचियों को थोक में मिल जाती है शराब, पुलिस कर रही कार्रवाई पर थोक में शराब उपलब्ध कराने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर.?
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बिलासपुर शहर के कोचियों को सरकारी शराब दुकान से थोक में शराब मिल रही है। इधर पुलिस की टीम लगातार शराब कोचियों पर कार्रवाई भी कर रही है। इन सबके बीच सरकारी शराब दुकान से कोचियों को थोक में शराब उपलब्ध कराने वाले पुलिस की पकड़ से दूर हैं। अब तक पुलिस ने थोक में शराब उपलब्ध कराने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर डी स्थित सरकारी शराब दुकान के पास एक युवक भारी मात्रा में शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर घुरु के दैहानपारा निवासी अमन यादव को पकड़ लिया। युवक के पास से पुलिस को 35 पौव्वा शराब मिली। इसे जब्त कर युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर युवक के पास थोक में मिली शराब की जानकारी जुटाना भी पुलिस ने जरूरी नहीं समझा।
पुलिस कड़ाई से पूछताछ करती तो कोचियों को थोक में शराब उपलब्ध कराने वालों तक पहुंच सकती है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कोचियों के पास थोक में मिल रही शराब की जानकारी आबकारी विभाग तक पहुंच रही है। इसके बाद भी कोचियों को थोक में शराब उपलब्ध कराने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे शहर में कोचियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देर रात तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में नशेड़ियों को शराब उपलब्ध कराई जा रही है।