बिलासपुर

नगर विधायक अमर ने लिखी डीआरएम को चिट्ठी, कहा- ठेकेदार है या गुंडा.? केंद्रीय मंत्री व सांसद साहू भी जता चुके हैं नाराजगी

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जोनल स्टेशन में पार्किंग विवाद थम नहीं रहा है। ठेकेदार व उनके कर्मचारी लोगों से गुंडे की तरह व्यवहार करते हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को लेकर है। जहां कार्यकर्ताओं से बदसलूकी, जबरन अतिरिक्त शुल्क वसूलने तथा धमकी का आरोप है। मामले को लेकर नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए डीआरएम को चिट्ठी लिखकर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

चिट्ठी में जिक्र करते हुए बताया गया है कि रेलवे स्टेशन पर हाल ही में एक गंभीर घटना सामने आई है। इसमें रेलवे पार्किंग ठेकेदार द्वारा आमजनों के साथ गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायतें आई हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्रीराम लला के दर्शन के लिए जा रहे परिवारों को स्टेशन छोड़ने आए कार्यकर्ताओं और उनके साथ आए लोगों से ठेकेदार ने बदसलूकी की। पार्किंग में थोड़ी देर रुकने पर ठेकेदार ने जबरन अतिरिक्त शुल्क वसूलने का प्रयास किया और विरोध करने पर धमकियां दीं। इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वालों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निर्देश पर मंडल रेल प्रबंधक को इस विषय में शिकायत भी दर्ज कराई है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपने वालों में ज़ेडआरयूसीसी के सदस्य दीपक सिंह ठाकुर, रेलवे भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप दास, पूर्व पार्षद प्रकाश यादव और युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश राव शामिल थे। उनका सभी का एकसुर में कहना था कि पिछले कुछ महीनों में भी पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ ऐसी ही शिकायतें सामने आई हैं। इसमें यात्रियों के साथ बदतमीजी और गलत शुल्क वसूलने की घटनाएं हो चुकी हैं।

नगर विधायक ने कही दो टूक

नगर विधायक अमर अग्रवाल ने सीधे तौर पर कहा कि आम जनता के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने चाहिए। रेल प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिससे ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हैं।

ये है प्रमुख मांगें…

01. ठेकेदार के कर्मचारियों पर नकेल कसा जाए

02. आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं

03. किसी भी नागरिक के सम्मान का ख्याल रखा जाए

04. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच हो

05. ठेकेदार का ठेका रद कर नए ठेकेदार की नियुक्ति हो

बिलासपुर सांसद भी जता चुके हैं नाराजगी

रेलवे में पार्किंग को लेकर सांसद व केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने जीएम के समक्ष सीधे पर नाराजगी जाहिर की थी। दो टूक कहा था कि ठेका स्थानीय लोगों को दिया जाए। बाहरी तत्वों के आने से समस्या बढ़ रही है। वहीं जीएम को सीधे रेलवे कालोनी में लगे बेरीकेड को तत्काल हटाने कहा था। अब देखना है कि जनप्रतिनिधियों को रेलवे कितनी गंभीरता से लेती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button