छत्तीसगढ जनसंपर्क
दिल्ली में आज होगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव होंगे शामिल….
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाला विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं।
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार प्रदेश कांग्रेस की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है। कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रहेगी। वहीं कांग्रेस की इस बैठक में CM भूपेश बघेल, PCC चीफ मोहन मरकाम, मंत्री टीएस सिंहदेव,
मंत्री ताम्रध्वज साहू और विस अध्यक्ष चरणदास महंत समेत प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत कई अहम मुद्दों पे चर्चा की जाएगी।