देश

कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-यूपी-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक में किया बदलाव

देहरादून। कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली-यूपी-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान आज से लागू कर दिया गया है। कमर्शियल गाड़ियों को हाईवे पर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि, देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से यूपी के रास्ते दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों का रूट भी बदला है।
कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान रविवार रात 12 बजे से लागू कर दिया था। अब दिल्ली से मेरठ आने वाले 10 टायर और भारी क्षमता वाले वाहनों को गाजियाबाद में रोका जाएगा और इन्हें हापुड़ की ओर से निकाला जाएगा। हापुड़ से ये वाहन किठौर होकर मवाना होते हुए रामराज को निकलेंगे। यहां से इन वाहनों को मुजफ्फरनगर, उत्तराखंड और सहारनपुर भेजा जाएगा। इसके लिए पूरी व्यवस्था बना ली गई है। 
हरिद्वार में सोमवार से रोडवेज बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं होगा। परिवहन निगम ने कांवड़ यात्रा के चलते बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को देखते हुए चंडीघाट, मोतीचूर और ऋषिकुल मैदान में तीन अस्थायी बस स्टैंड बनाए हैं। पुलिस ने परिवहन निगम से बस स्टैंड को दूसरी जगह डायवर्ट करने का आग्रह किया था। कांवड़ यात्रा में देहरादून-ऋषिकेश रूट की बसें मोतीचूर अस्थाई बस स्टैंड से संचालित होंगी। बिजनौर-नजीबाबाद रूट की बसें चंडीघाट और रुड़की, मुज्जफरनगर, दिल्ली रूट की बसें ऋषिकुल मैदान से चलेंगी।
दिल्ली से मेरठ आने वाले वाहनों को गाजियाबाद पुलिस बार्डर पर रोकेगी। ट्रक और भारी वाहनों को एनएच-58 पर प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वाहनों को हापुड़ से वाया किठौर होते हुए मवाना और वहां से बहसूमा से रामराज होकर गुजारा जाएगा। यहां से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और देहरादून के लिए भेजा जाएगा। आने वाले वाहनों को इसी रूट से गाजियाबाद-दिल्ली भेजा जाएगा।
कांवड़ मेले के लिए सोमवार से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साथ ही मेला अवधि के लिए दो ट्रेनों का हरिद्वार स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। आठ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। वहीं, छह ट्रेनों को ज्वालापुर, मोतीचूर और रायवाला स्टेशन पर रोका जाएगा।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button