Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई ही हिंसा मामले में आज दोपहर को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को उनके निवास से गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें लेकर बलौदाबाजार पहुंची। देर रात पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार के सीजेएम राजेश खाखा के न्यायालय में पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि 7 दिनों की न्यायिक रिमांड पर विधायक को सेंट्रल जेल दाखिला किया गया है.अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में बहुत कुछ देखने को मिल सकता है।चर्चा यह भी है कि अब कई लोगो की गिरफ्तारी होनी तय है।इसमें कई लोगो के नाम भी है।छत्तीसगढ़ में कई कांग्रेस के नेताओ के नामों की भी चर्चा सामने आ रही है।