बिलासपुर

आरक्षक की काली करतूत : मंदिर में बैठी भिखारी से दो सौ लेकर भागा आरक्षक, एसपी रजनेश सिंह ने किया निलंबित 

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में भीख मांगने के लिए बैठी महिला से चिल्हर के नाम पर दो सौ रुपये लेकर आरक्षक भाग निकला। इधर भिखारी ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखकर आरक्षक की पहचान की गई। आरक्षक की इस करतूत की भनक लगते ही एसपी रजनेश सिंह ने उसे निलंबित कर दिया है।

जांजगीर-चांपा जिले के जेवरा भैंसो में रहने वाली महिला महामाया मंदिर परिसर में रहकर भीख मांगकर गुजारा करती हैं। महिला मंगलवार पांच नवंबर की शाम मंदिर परिसर में भिक्षुकों के साथ बैठी थी। इसी दौरान वर्दी पहने एक व्यक्ति आया। उसने चिल्हर के नाम पर महिला से रुपये मांगे। महिला ने दिनभर मांगकर रखे दो सौ रुपये वर्दीधारी को दे दिए। रुपये लेकर वर्दीधारी चला गया। कुछ देर इंतजार के बाद महिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद वह मंदिर परिसर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम गई। वहां पर उसने फुटेज से वर्दीधारी की पहचान कर ली। हालांकि उसने इस मामले की शिकायत थाने में नहीं की। इधर यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें आरक्षक की पहचान आरक्षक सुरेश पांडेय के रूप में की गई। इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर एसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button