*भाजपा की बुलडोज़र प्रथा ने बिलासपुर की जनता के विश्वास को तोड़ दिया, प्रदेश में बुलडोज़र से आतंक जनता बर्दाश्त नहीं करेगी – पूर्व विधायक, शैलेश*
*400 पार के अहंकारी नारे का देश की जनता जवाब देगी - शैलेश*
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर के भाजपा कांग्रेस ने अपनी अपनी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है इसके प्रचार प्रसार को लेकर दोनों ही पार्टियों के केंद्रीय मंत्री हुआ अलग-अलग प्रदेश के दिग्गजों का प्रदेश में प्रचार प्रसार हेतु आवागमन जारी है 21 अप्रैल 2024 को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आए हुए थे जिसके स्वागत सत्कार में समर्थकों व भाजपा नेताओं ने बुलडोजर रैली व उनके स्वागत को लेकर काफी उत्साह दिखा इसको लेकर के पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने टिप्पणी की है उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है जनता ने बीजेपी को सत्ता देकर मौक़ा दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का बुलडोज़र से स्वागत कर बीजेपी छत्तीसगढ़ की जनता को बुलडोज़र से डराने का प्रयास कर रही है बुलडोज़र आतंक का प्रतीक है और छत्तीसगढ़ एक सीधा सरल राज्य है जहां भोलेभाले लोग शांति से निवास करते है, यहाँ बुलडोज़र का आतंक दिखाना एक तरह से जनता के विश्वास और भरोसे को तोड़ना है और ये जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता पर बुलडोज़र चलाने का आतंक दिखाना क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य में बुलडोज़र जनता की भावना को आहत करता है। बीजेपी ने आज बुलडोज़र से स्वागत किया है कल गोली बंदूक़ से स्वागत भी कर सकती है।