छत्तीसगढ

जलजीवन मिशन की बदहाली पर भाजपा विधायकों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव को घेरा…

रायपुर। छग विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने जल जीवन मिशन में गड़बड़ी को लेकर डिप्टी सीएम (PHE) अरूण साव को घेरा।भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक व भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने अपनी सरकार के पीएचई मंत्री अरुण साव को घेरा!इस पर साव ने अनियमितता और गड़बड़ियों को स्वीकार करते हुए कहा कि कार्रवाई की जा रही है और विभाग अपने कामों को दुरुस्त करने के लिए लगातार काम कर रहा है। वहीं कांग्रेस सदस्य संगीता सिन्हा ने बताया कि अभी तक उनके गांव में मिशन के कार्य शुरू नहीं हो सके हैं।

आज के प्रश्नकाल में पहला सवाल भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक का रहा, जिसमें उन्होंने कहा कि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में 10 फीसदी जगहों पर पानी सप्लाई शुरू हुआ है। नब्बे फीसदी गांवों में काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने पूछा कि इस पर कार्रवाई क्या होगी स्पष्ट करें। साव ने कहा कि पानी नहीं आ रहा है, इसका कारण क्या है, इसकी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि इस कार्य के लिए इम्पैनलमेंट की क्या प्रक्रिया रही।

इस पर अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन (JJM) के अंतर्गत वर्ष 2021 से जून, 2024 तक 883 संस्था के इम्पैनलमेंट हैं। 79 कंपनियों, संस्थाओं का इम्पैनलमेंट, इम्पैनलमेंट को निरस्त किया गया है। इन कंपनियों को रू. 1972.98 लाख राशि का कार्य मिशन अंतर्गत दिया गया था। 809.827 लाख राशि का भुगतान किया गया। 79.47 लाख का भुगतान शेष है। मिशन अंतर्गत इलेक्ट्रक्लोनीरेटर सिस्टम के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच कर कार्यवाही की गई है।

कार्यों की होगी समीक्षा

भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने सभी 90 विधानसभा में संचालित कार्यों की समीक्षा करने का मुद्दा उठाया। मंत्री साव ने विधायकों के सुझाव पर अमल करते हुए परीक्षण करने की घोषणा की। धर्मजीत सिंह ने तंज कसा कि कांग्रेस सरकार में गधे-गंवारों को काम मिलता रहा है। धर्मजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गड़बड़ी हुई है। जिसका नतीजा ये है कि सभी 90 विधानसभा में यह योजना दम तोड़ रही है।

साव ने बताया कि प्रदेश में कुल 883 संस्थाओं का फर्म को पंजीकृत किया गया है। अनिमियता पाए जाने के बाद 79 संस्थाओं का पंजीयन निरस्त किया गया। लगातार विभाग को दुरस्त को किया जा रहा है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले 9 अधिकारी और कर्मचारी निलंबित किए गए। जहां पर भी गड़बड़ी पाई जाएगी वहां कठोर कार्रवाई की जाएगी। अरुण साव ने यह भी कहा कि सदस्य की जो शिकायत उस उसकी भी जांच कराएंगे।इस मौके पर धरम लाल कौशिक ने आसंदी से आग्रह किया कि सभी विधानसभा में कार्यों की समीक्षा की जाए। तब मंत्री अरुण साव ने कहा की सदस्य के सुझाव पर काम होगा!

Anil Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button