बिलासपुर

*भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने वायरल ऑडियो को लेकर दिया बयान… कहा- मुझे बदनाम करने की प्रायोजित साजिश* *विपक्ष ने ली चुटकी- बीजेपी के शासनकाल में कार्यकर्ता है नाखुश*

छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रह चुके बिल्हा के भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक और एक कथित भाजपा कार्यकर्ता के बीच फोन से बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों के बीच बच्चों के एडमिशन को लेकर बातचीत हो रही है।

इस दौरान खुद को कथित बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाला युवक कहता है कि बच्चों का एडमिशन नहीं हो रहा है। प्रदेश में सरकार रहने के वाबजूद हम बीजेपी कार्यकर्ताओं का काम नहीं हो रहा है। ऐसे में बीजेपी पर क्या भरोसा करेंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दूसरी तरफ से धरमलाल कौशिक कहते हैं कि, मत करो यार, बीजेपी पर भरोसा, कांग्रेस ज्वॉइन कर लो।

इसके साथ ही युवक कहता है कि आपके घर 2 दिन बार जा चुके हैं, लेकिन वहां कोई नहीं दिखता है। बातचीत के ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और मोदी को टैग करने की बात कहता है, तो धरमलाल कौशिक कहते हैं कि तेरे को जिसमें डालना है डाल दे। मोदी जी भी तेरे को फॉलो कर रहे हैं, तै डाल दे।

कौशिक बोले- उसकी नीयत यही थी, क्या कर सकते हैं

मीडिया से बातचीत करने के दौरान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने बताया कि, मैं एक शादी में जा रहा था। रात करीब 9 बजे । एक फोन आया कि, साहब! एडमिशन का क्या हुआ? मैंने कहा कि, कल घर आ जाना। बात कर लेंगे। इतनी सी बात है। उनकी कॉल रिकॉर्ड करने की नीयत थी। एडमिशन को लेकर नीयत नहीं थी।

कौशिक ने कहा कि, उनकी नीयत कॉल को वायरल करने की थी। उन्होंने कहा कि कॉल वायरल कर दूंगा, तो मैंने कहा कि कर दो। मेरे यहां रोज जनदर्शन लगता है। मैं रोज ही लोगों से मिलता हूं, लेकिन जिनको केवल ये शौक है या बदनाम करना है तो उसके लिए क्या कह सकते हैं।

विपक्ष ने ली चुटकी कांग्रेस बोली- आगे-आगे देखिए होता है क्या?

पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि, धरमलाल कौशिक वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें उम्मीद थी कि मंत्री बनेंगे। बड़े नेता थे, तो बड़े नेता के रूप में काम करेंगे। उनको खीझ इस बात की है कि उनको महत्व नहीं मिला। कार्यकर्ताओं की खीझ है कि बड़े नेता हैं, हमारी बात नहीं सुन रहे हैं। जो काम हमारा करना चाहिए, वो मिलने का समय नहीं दे रहे हैं।

ये कार्यकर्ता और नेता दोनों की खीझ है। चुनाव के समय भाजपा ने सबको ले लिया। अब जो पार्टी बदलकर आए हैं, वही बड़े नेता के पास दिखाई दे रहे हैं। ये ऑडियो इसी की वास्तविक स्थिति बयान कर रहा है। अभी 7 महीने में ये स्थिति है, आगे-आगे देखिए क्या होता है।

ऑडियो वायरल के क्या हो सकते हैं मायने …

मंत्री नहीं बन पाए कुछ वरिष्ठ विधायकों की अपनी अलग अलग पहुंच है और सभी अपने अपने आकाओं से लगातार मंत्री पद के लिए एडी चोटी एक किए हुए है इतना ही नहीं गुटीय विरोधी विधायक को मंत्री पद से पत्ता कटवाने भी कोई जोर लगा रहा हो तो आश्चर्य की बात नहीं है। और ऐसे समय में बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक का उक्त ऑडियो वायरल होने को भी गुटीय राजनीति से यदि जोड़ कर देखा जाए तो इसमें गलत ही क्या है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि किसी ने नहीं की है कि कथित बीजेपी कार्यकर्ता है या नहीं? या फिर किसी अन्य के द्वारा बीजेपी नेता कौशिक की छवी धूमिल करने का कुछ प्रयास है। बातचीत में युवक पार्टी के खिलाफ बात करते हुऎ उनको काहता है की यही करण है की भाजपा हर रही है और हो सकता है अगली बार खता भी ना खुल पाए। मैं खुद एक भाजपा कार्यकर्ता हूं जिसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है तो दुसरे का कार्य कैसे होगा इसी बात को लेकर बिलहा विधायक कौशिक कहते हैं की अगर तुमकॊ भाजपा पसंद नहीं है तो कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हो। इसी बात को लेकर आज सोशल मीडिया में सुर्खियों का विषय बना हुआ है। कहने वाले कहते हैं की मंत्री पद की लालसा को लेकर कुछ उम्मीदवार विधायक किसी भी हद तक जा सकते हैं चाहे यह बात कांग्रेस या भाजपा किसी भी पार्टी के लिए मायने नहीं रखता संभव है यह भी हो सकता है गुटीय विरोधीयों ने साजिश पूर्वक ऑडियो को वायरल करवाया हो, पूर्व में भी विधानसभा के कई चुनावों में गुटवाजी विरोधी नेता चुनाव में मात देने व विपक्ष प्रत्यशी की मदद करने की चर्चा सुनने को मिलती रहती है। यह राजनीतिक विषय है राजनीति में कहने वाले कहते हैं सब जायज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button