मध्यप्रदेशराज्य

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान पुलिस में होगी बंपर भर्ती

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार, 11 जुलाई को एमपी पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान किया है। सीएम ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट में लिखा की प्रदेश में 7500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इससे पहले मप्र के वित्‍त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में बताया की प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार पुलिस विभाग में भर्ती करेगी जिससे सभी युवाओं को रोजगार प्राप्‍त हो सके। बजट 2024 में गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी के साथ वित्‍त मंत्री ने बताया है कि पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्तियां भी की जाएंगी। जिससे प्रदेश के युवाओं को लाभ होगा। एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। 12 शहरों में करीब 50 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में एग्जाम हुआ था। पुलिस कांस्टेबल 7411 पदों के लिए 8.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रिक्तियों में कांस्टेबल जीडी के 7090 के अलावा कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर की भी 321 वैकेंसी थी। कांस्टेबल जीडी पदों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। कांस्टेबल जीडी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट में न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स लाने पर प्रथम चरण लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर फाइनल सेलेक्शन हुआ था। जबकि कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर पदों की मेरिट लिस्ट में फिजिकल टेस्ट के अंक नहीं जुड़ थे। इनका फिजिकल टेस्ट तो हुआ, लेकिन मेरिट लिस्ट सिर्फ लिखित परीक्षा के मार्क्स से ही बनी थी। ऑपरेटर पद के लिए फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग ही रहा था।

 

एमपी में 9000 टीचर्स की होगी भर्ती 

इधर, मध्यप्रदेश में 9 हजार टीचर्स समेत विभिन्न विभागों में 11 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी। कर्मचारी चयन मंडल (पूर्व में व्यापमं) ने परीक्षा का कैलेंडर तैयार कर लिया है। एमपी शासन माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त 2024 में कराने की तैयारी कर रहा है। इसमें 2018 और 2023 में पात्रता परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स भी शामिल हो सकेंगे। एमपी के 9 अन्य विभागों ने भी अपने-अपने विभाग में रिक्त पदों की संख्या मंडल को भेज दी है। किस विभाग की भर्ती परीक्षा कब होगी, इसका शेड्यूल मंडल ने तैयार कर लिया है। मंडल ने भी इस बात की पुष्टि की है। चयन मंडल के डायरेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि अलग-अलग विभागों ने पदों की जानकारी भेजी है। इनमें से कुछ पदों में की संख्या बढ़ाई जा सकती है। खास तौर पर पुलिस और वनरक्षक भर्ती की इस साल होने वाली परीक्षाओं के पदों में इजाफा किया जा सकता है।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button