बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने रश्मि पाण्डेय की उनके शोध पर पी. एच.डी. की उपाधि प्रदान की उन्होंने “समसामयिक हिन्दी साहित्य पर जनसंचार माध्यमों का प्रभाव” विषय पर अपना शोध बिलासा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नंदिनी तिवारी के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया। पूर्व में रश्मि को रिसर्च लिटरेचर एक्सीलेंस अवार्ड (उज्जैन) एवं अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, दिल्ली द्वारा अंतरराष्ट्रीय शोध सारथी सम्मान (मालदीव) से सम्मानित किया गया है। रश्मि पाण्डेय नरगोड़ा निवासी स्व. शिवकुमार पांडेय, राधा पांडेय (प्रधान पाठक मोपका) की सुपुत्री है एवं अधिवक्ता सोमदत्त तिवारी की पत्नी है। वे वर्तमान में डॉ.भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय बलौदा में हिन्दी व्याख्याता के पद पर पदस्थ है, श्रीमती रश्मि ने अपनी उपलब्धी का श्रेय अपने पति सोमदत्त तिवारी एवं माता पिता के साथ- साथ सास, ससुर देवदत्त तिवारी (सेवानिवृत्त लेखापाल) अर्चना तिवारी और भैया डॉ.योगेश्वर पाण्डे (राजीव लोचन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज दुर्ग सहायक प्राध्यापक) को दिया है। रश्मि ने बताया की जनसंचार माध्यमों के कारण साहित्य एवं समाज में पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करना आवश्यक है। 31 अगस्त को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में महामहिम कुलाधिपति रमेन डेका एवं कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी के कर कमलों से उपाधि प्रदान की गई।