छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर/कोरबा
कोरबा के नवपदस्थ कलेक्टर अजीत वसंत ने बिजली संयंत्र से निकलने वाले राख की डंपिंग में मनमानी और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा को लेकर सख्त तेवर दिखाये है। अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने साफ कर दिया कि बिजली संयंत्रों से निकलने वाले राख के परिवहन और डंपिंग में मनमानी बर्दाश्त नही की जायेगी।
इसके साथ ही सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा पर कलेक्टर ने सख्ती से एक्शन लेते हुए कार्रवाई के निर्देश सभी एसडीएम और निगम आयुक्त को दिये है। बैठक में कलेक्टर ने पुलिस-परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर राख की अवैध डंपिंग पर कड़ाई से एक्शन लेने का निर्देश दिया है। कलेक्टर के इस आदेश के बाद राख परिवहन में मनमानी करने वाले ठेका कंपनियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
कलेक्टर अजीत वसंत ने बैठक में साफ कर दिया कि राखड़ डंपिंग में मनमानी कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा। कलेक्टर ने एसडीएम और जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि राखड़ के डम्प और परिवहन के लिए लिखित में जो एग्रीमेंट है, उसकी अवहेलना किए जाने अथवा नियमों के विपरीत कही भी किए जा रहे राखड़ के डंपिंग और परिवहन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बिना ढके राखड़ परिवहन किए जाने पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।