बिलासपुर

लाखों की अफीम लेकर आ रहे ट्रक ड्राइवर को एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट (एसीसीयू) और पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। रांची से दो किलो अफीम लेकर आ रहे ट्रक ड्राइवर को एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट (एसीसीयू) और मस्तूरी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अफीम को महाराष्ट्र के भुसावल में छोड़ने वाला था। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि एसीसीयू की टीम को सूचना मिली कि ट्रक ड्राइवर गांजा की तस्करी कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने बुधवार को पाराघाट टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक के केबिन में पुलिस को दो किलो अफीम मिली। पुलिस के मुताबिक इसकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये है। इसे जब्त कर पंजाब के अमृतसर जिला अंतर्गत ग्राम गग्गुबुआ तरनतारण निवासी नवनूर सिंह(28) को पकड़ लिया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह झारखंड के गुमला स्थित प्लांट से लोहे का पाइप लेकर निकला था। इसे गुजराज के सूरत पहुंचाना था। रास्ते में रांची-गुमला रोड पर उसे तस्करों ने दो किलो अफीम दी। इसे महाराष्ट्र के भुसावल में छोड़ना था। अफीम लेने के लिए हैंडलर उसके पास भुसावल में आने वाले थे। इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है। इससे अफीम के तस्करों और हैंडलर की जानकारी मिल सकती है।

पहले भी कर चुका है सप्लाई, वाहन मालिक की भूमिका भी संदिग्ध

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि नवनूर सिंह पहले भी झारखंड से अफीम लेकर महाराष्ट्र पहुंचा चुका है। वह अक्सर झारखंड से सामान लेकर गुजरात जाता था। रास्ते में वह अफीम लेकर महाराष्ट्र तक पहुंचा देता था। पुलिस जांच के दौरान ट्रक के मालिक की भूमिका भी संदिग्ध मिली है। ट्रक नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है।

टीम में ये रहे शामिल, एसपी नें कहा – मिलेगा इनाम

अफीम की तस्करी कर रहे ड्राइवर को पकड़ने वाली टीम में एएसपी अनुज कुमार, अर्चना झा, एएसपी उदयन बेहार, एससीसीयू के प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक अवनीश पासवान, एसआइ सुजान जगत, एएसआइ शिव चंद्रा, धारासिंह मरावी, प्रधान आरक्षक आतिश पारिक, आरक्षक तदबीर पोर्ते, दीपक उपाध्याय, अभिजीत डाहिरे, विकास राम, निखिल राव, प्रशांत, चंद्रशेखर सिंह, केशव कश्यप, मिथलेश सोनवानी शामिल रहे। एसपी रजनेश सिंह ने इस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button